November 24, 2024

खबरें टी वी – वेंडिंग जोन निर्माण सहित 11 सूत्री मांग को लेकर नगर परिषद राजगीर को सौप ज्ञापन……… जानिए पूरी खबर

वेंडिंग जोन निर्माण सहित 11 सूत्री मांग को लेकर नगर परिषद राजगीर को सौप ज्ञापन।

 

खबरें टी वी – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – राजगीर :- आज बुधवार को नासवी भारत से संबंधता प्राप्त नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच राजगीर के दुकानदारों के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया रैली किला मैदान से निकलकर नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर धरना दिया एवं अपने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन।
मौके पर मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि पथ विक्रेताओं के कल्याण के लिए बनाए गए पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 का अनुपालन करने में नगर परिषद के पदाधिकारी आनाकानी करते हैं एवं उच्चतम न्यायालय के आदेश का भी उल्लंघन करते हैं , जिससे फुटपाथ दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है।
अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर जहां माननीय मुख्यमंत्री जी का कई ड्रीम प्रोजेक्ट संचालित है वहां वेंडिंग जोन का निर्माण ना होना अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है, हम नगर परिषद के पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी से अनुरोध करना चाहेंगे कि नगर परिषद क्षेत्र में जल्द से जल्द फुटपाथ दुकानदारों का जिनका जिनका सर्वेक्षण व पहचान पत्र वेडिंग सर्टिफिकेट का वितरण किया गया है वैसे दुकानदारों को चिन्हित कर उन्हें पुनर्वास करें, उन्होंने कहा कि पथ विक्रेताओं को अतिक्रमण के नाम पर तंग तबाह ना करें इनके लिए भी इस कानून में धारा 3 पॉइंट 3 को पढ़ने के बाद ही अतिक्रमण हटाए , स्थाई अतिक्रमण पर नगर परिषद मौन रहता है लेकिन फुटपाथ दुकानदारों को हटाने में इन पदाधिकारियों की बांछें खिल जाती है ।
अतिक्रमण के कारण गरीब दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए कानून कहता है, सर्वोच्च न्यायालय कहता है कि बिना पुनर्वास के पहले दुकानदारों को नहीं उजाड़ा जाए।

 


मौके पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि पथ विक्रेताओं के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने जो कानून बनाए हैं उस कानून को उच्च स्तरीय पदाधिकारी ही धज्जियां उड़ाते हैं और अपने बरिय पदाधिकारी के आदेश का पालन करते हैं।
पथ विक्रेता स्वरोजगारी हैं अतिक्रमणकारी नहीं, इसका ख्याल हमेशा नगर परिषद को रखना पड़ेगा।
छोटे-छोटे जगह में जहां मल मूत्र का लोग त्याग करते हैं वहां पर हमारे दुकानदार अपने तरीके से साफ सफाई करके दुकान सजाते हैं और वैसे दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर नगर परिषद के द्वारा हटाया जाता है यह गैरकानूनी कार्य है।
आदेश से बड़ा कानून होता है आदेश को मानकर कानून का लोग उल्लंघन करते हैं।
मैं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधक से कहना चाहता हूं कि राजगीर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है यहां अगर सुसज्जित वेंडिंग जोन बनेगा तो देश-विदेश में नाम आपका राजगीर का और रोशन होगा।
हमारा संगठन हर कदम पर आपके साथ है नगर विक्रय समिति का भी बैठक आपने किया तो उसमें कार्यपालक पदाधिकारी की उपस्थिति नगण्य रहे, इससे साफ जाहिर होती है की पथ विक्रेताओ के लिए बने कानून पथ विक्रेताओं के लिए बने कानून में नगर के कार्यपालक पदाधिकारी का कोई रुचि नहीं है अगर यही रवैया रहा तो चरणबद्ध तरीके से पथ विक्रेता अपनी अपनी दुकान बंद कर आंदोलन करेंगे।
आज के 11 माँगे निम्नलिखित है 1. फुटपाथ विक्रेता(आजीविका का संरक्षण एवं फुटपाथ विक्रय विनियमन)अधिनियम 2014 एवं बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता(जीविका संरक्षण एवं फुटपाथ विक्रय विनियमन)स्कीम 2017 के प्रावधानों को पूर्णतया लागु किया जाय।
2. नगर निकाय में वेन्डर्स के लिये गठित टॉउन वेंडिंग कमिटी की बैठक ससमय और नियमित हो जिसकी अध्यक्षता स्वयं खुद करें।
3. फुटपाथ विक्रेताओं से संबंधित किसी भी प्रकार का समस्याओं, अतिक्रमण हटाने सहित सभी योजनाओं के लिये वेंडिंग ज़ोन इत्यादि कार्यों का निर्णय सिर्फ और सिर्फ टॉउन वेंडिंग कमिटी की बैठक में ही हो और इस बैठक की कार्यवाही की एक एक प्रति सभी टी.वी.सी. के सदस्यों के साथ साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन को दी जाये।
4. टॉउन वेंडिंग कमिटी की पूर्व की बैठकों में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णयों का पालन अविलंब हो।
5. जो भी अभी तक टॉउन वेंडिंग कमिटी द्वारा निर्धारित वेंडिंग ज़ोन घोषित किये गए हैं उसमें मूलभूत सुविधाओं यथा बिजली,पानी शौचालय, पार्किंग, रौशनी इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

6. नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान वेंडिंग ज़ोन से वैध वेन्डर्स (आई कार्डधारक एवं सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग) प्राप्त वेन्डर्स)को किसी भी सूरत में न हटाया जाए बल्कि उनको व्यवस्थित किया जाये।
7.अगर कोई पथ विक्रेता वस्तु विक्रय करने के दौरान वेंडिंग ज़ोन में नियम का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है उनसे जुर्माना वसूला जाने वाला राशि टॉउन वेंडिंग कमिटी द्वारा निर्धारित जुर्माना राशि से ज्यादा न हो एवं किसी पथ विक्रेता के विक्रय वस्तु को जब्त करते हैं तो उसकी जब्ती सूची अवश्य बनाकर अतिक्रमण दस्ता द्वारा संबंधित पथ विक्रेता को देने होंगें।
8. सर्वेक्षण से बचे वेन्डर्स का जल्द से जल्द सर्वे कर उनको आई कार्ड एवं सर्टीफिकेट ऑफ वेंडिंग उपलब्ध कराने एवं नये वेंडिंग ज़ोन सृजित किया जाए।
9. पथ विक्रेताओं के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा प्रायोजित सभी कल्याणकारी योजनाओं (पीएम स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, आकस्मिक दुर्घटना में मिलने वाली सहायता राशि इत्यादि) का लाभ वेन्डर्स को दिलाना सुनिश्चित करें।
10. पथ विक्रेताओं के विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु शिकायत निवारण कमिटी के गठन अनुमंडल स्तर पर किया जाये।
11. नगर विक्रय समिति को पूर्ण रूप से ससक्त बनाये।
इस अवसर पर बस स्टैंड जोन के अध्यक्ष सरोज देवी,गोपाल यादव, विनोद कुमार, मनोज साव, कृष्णा कुमार साव, अभिषेक कुमार , बाजार जोन के मदन बनारसी, चंचला कुमारी, सोनी देवी, पप्पू कुमार, सोनी यादव, कुंड जोन के राजू साव, शंकर कुमार, विपिन कुमार , राघो देवी, वीरायतन जोन के रेखा देवी, पूजा देवी, बबलू कुमार, झूला पर जोन के नागेंद्र कुमार, उपेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार, मिट्ठू कुमार के अलावे सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।

Other Important News