ख़बरे टी वी – काशी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे रिपोर्ट के दौरान तालाब में 4 फीट के शिवलिंग मिलने पर सिविल कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्देश, उस इलाके को किया गया सील…… जानिए पूरी खबर
ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – सूत्रों के हवाले से – काशी के सर्वे के आज तीसरे दिन काशी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे रिपोर्ट के दौरान तालाब में 4 फीट के शिवलिंग मिलने पर सिविल कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्देश, उस इलाके को किया गया सील साथ ही वहां के कमिश्नर, डीएम एवं सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा रहेगी पहरा , मस्जिद परिसर में 20 लोगों को नमाज अदा करने की दी गई इजाजत , हाथ पैर धोने के स्थान को किया गया सील।
फोटोग्राफी करने गए लोगों ने बताया की अंदर की बनावट आज के मौजूदा काशी हिंदू मंदिर के बनावट से मेल खाती है। साथ ही पश्चिमी दीवाल आज भी वैसे ही सुरक्षित है। कई जगहों पर सीमेंट या चूना से पुराने कलाकृतियों को छिपाने की कोशिश, 1500 फोटोग्राफ्स खींचे गए 32 – 32 जी बी के 8 चिप में वीडियोग्राफी। कोर्ट के आदेश पर हुई फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी कई जगहों के लिए गए क्लोज शॉट, दोनों पक्षों के लोगों ने आपसी प्रेम भाव बनाकर सर्वे में योगदान दिया।
कोई भी ताला तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ी, एक ताले जंग लगे थे वहां मौजूद लोगों ने दी जानकारी । जिसे काटा गया यानी यह समझा जा सकता है, कि वहां के दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ सहयोग कर रहे थे। यह एक हिंदुस्तान की भाईचारे की अच्छी तस्वीर है।
ख़बरे टीवी अपडेट
ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया है। वाराणसी के श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामले में आज सर्वे का तीसरा दिन है। आज बचे हुए भाग की वीडियोग्राफी की गई। सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिला है। कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने के आदेश दिए है।
ज्ञानवापी मस्जिद के इलाके की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। बता दें, कोर्ट ने आदेश जारी कर कहा, प्रार्थनापत्र 78 ग स्वीकार किया जाता है । जिला मजिस्ट्रेट , वाराणसी को आदेशित किया जाता है कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है , उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किये गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाता है ।
जिला मजिस्ट्रेट , वाराणसी , पुलिस कमिश्नर , पुलिस कमिश्नरेट , वाराणसी तथा सी ० आर ० पी ० एफ ० , कमाण्डेन्ट , वाराणसी को आदेशित किया जाता है, कि जिस स्थान को सील किया गया है , उस स्थान को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने की पूर्णतः व्यक्तिगत जिम्मेदारी उपरोक्त समस्त अधिकारियों की व्यक्तिगत रूप से मानी जाएगी। बता दें कल सुप्रीम कोर्ट में भी ज्ञानवापी मामले की सुनवाई होगी। मस्जिद कमेटी ने सर्वे को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस पी एस नरसिंहा की पीठ सुनवाई करेगी।