September 16, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार एंड झारखंड निदेशालय एनसीसी पटना के निर्देश पर पुनीत सागर अभियान के तहत 38 बिहार बटालियन एनसीसी ……जानिए पूरी खबर

आज एनसीसी के कैडेटों ने समझाएं लोगों को साफ सफाई का महत्व…

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – आज बिहार एंड झारखंड निदेशालय एनसीसी पटना के निर्देश पर पुनीत सागर अभियान के तहत 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के कमान अधिकारी कर्नल राजीव बंसल के आदेश पर धनेश्वर घाट स्थित तलाव और उसके आसपास के जल स्रोतों की सफाई की गई ।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल ने कहा कि पुनीत सागर अभियान नाम से ही स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है।

इस अभियान के तहत अपने इलाके के तालाबों को एवं जल स्रोतों जैसे कुएं, चापाकल आदि को साफ सुथरा रखना लोगों को सफाई रखने हेतु प्रेरित करना।

सफाई के लाभ व बताना एवं गंदगी के हानि को समझाना आदि शामिल हैं। जूनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेटों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं धनेश्वर घाट तलाव ही नहीं बल्कि अपने घर के आसपास के तालाबों और कुएं जल स्रोत के साधनों को साफ रखने की शपथ ली।

इस अवसर पर नालंदा कॉलेजिएट स्कूल के एनसीसी ऑफिसर प्रवीण कुमार , दयानंद कुमार , सूबेदार धर्मेंद्र भारद्वाज, हवलदार जीवन थापा , हवलदार थर्मन मिथुन एवं…

स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि परमेश्वर महतो ने भी बढ़-चढ़कर इस सफाई अभियान में कैलेंडर का मनोबल बढ़ाया एवं उनके कंधे से कंधा मिलाकर सफाई में अपना योगदान दिया।