September 20, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार शरीफ के काशी तकिया, फैजान रसूल, मदरसा के अहाते में 15 बरस से लेकर 18 वर्ष, फर्स्ट डोज एवं बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन करवाया …… जानिए पूरी खबर

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – आज दिनांक 29 जनवरी 2022 को नालंदा जिला के सहयोग से अंजुमन मोफिदूल इस्लाम नालंदा की ओर से बिहार शरीफ के मोहल्ला काशी तकिया, फैजान रसूल, मदरसा के अहाते में 15 बरस से लेकर 18 वर्ष, फर्स्ट डोज एवं बूस्टर डोज का वैक्सीनेशन करवाया गया।

 

 

  सारे लोगों ने खुशी-खुशी कोविड-19 से बचने के लिए सुई लिया , नालंदा जिला के प्रशासन का अंजुमन , तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है. की वह अपने जिला को कोविड-19 मुक्त कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. अंजुमन भी इस मामले में प्रशासन के साथ खड़ा है . इस बात की जानकारी मीर अरशद हुसैन, उपाध्यक्ष, ए.एम.आई,
नालंदा ने दी।

 

Other Important News