September 16, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के सहायक डाक अधीक्षक श्री शंकर प्रसाद को डाक अधीक्षक नालंदा उदयभान सिंह ने सम्मान पूर्वक पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी ……..जानिए पूरी खबर

सहायक डाक अधीक्षक नालंदा को दी गयी सम्मान पूर्वक विदाई।

ख़बरे टी वी – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – आज नालंदा के सहायक डाक अधीक्षक श्री शंकर प्रसाद को डाक अधीक्षक नालंदा उदयभान सिंह ने सम्मान पूर्वक पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी ।


इस मौके पर श्री सिंह ने सहायक डाक अधीक्षक के किये गये कार्यों को याद किया एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों को नालंदा मंडल के लिए यादगार् बताया। उन्होंने बताया की इनका ट्रांसफर गया मंडल के रेल मेल सेवा मे किया गया है। जिसके साथ ही लगभग एक साल छ माह के बाद इनकी सेवा निर्वित हो जाएंगे जो की इस डाक विभाग मे इनकी अद्वितीय छाप रह जाएगी।

इस मौके पर मंडलीय कर्मचारियों द्वारा इन्हे सम्मान पूर्वक अंग बस्त्र देकर विदाई दी गयी। इस मौके पर नालंदा मंडल के डाकपाल बिहारशरीफ़ अमलेश कुमार,डाक निरीक्षक पश्चिमी संतोष कुमार तिवारी, डाक निरीक्षक केंद्रीय सुरेंद्र कुमार झा, राजू सिंह, राकेश कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, रंजन कुमार,शैलेन्द्र कुमार,सुनीता कुमारी,पूनम कुमारी सहित प्रधान डाक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।