• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: नालन्दा डाक मंडल में राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 के तहत आज तीसरे दिन…

Bykhabretv-raj

Oct 8, 2025

 

 

 

नालन्दा डाक मंडल में राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 के तहत आज तीसरे दिन…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

@ख़बरें Tv: राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 के तहत नालंदा डाक मंडल में आज तीसरे दिन विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता तथा आधार पंजीकरण/अपडेट कैंप का आयोजन किया गया।

विद्यालय स्तर पर “Letter to My Role Model” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने आदर्श व्यक्तित्व को पत्र के रूप में अभिव्यक्त किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में लेखन कौशल का विकास करना एवं डाक सेवाओं से जुड़ाव बढ़ाना था।

इसके साथ ही सभी अनुमंडलों में आधार पंजीकरण एवं अपडेट कैंप लगाए गए, जिससे आम नागरिकों को आधार से संबंधित सेवाएँ निःशुल्क एवं सुगमता से उपलब्ध कराई जा सकीं। स्थानीय नागरिकों ने इन कैंपों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

डाक अधीक्षक, नालंदा मंडल ने सभी डाक कर्मियों एवं विद्यालय प्रशासन को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया तथा आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी की अपील की।