ख़बरे टी वी – कोरोना काल में एक भी व्यक्ति की मौत भूख से नहीं हुई केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की सूझबूझ से हुआ यह काम – नालंदा सांसद कौशलेंद्र..
कोरोना काल में एक भी व्यक्ति की मौत भूख से नहीं हुई केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की सूझबूझ से हुआ यह काम – नालंदा सांसद कौशलेंद्र..
Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – आज आईएमए हॉल बिहार शरीफ नालंदा के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय खाद्य निगम पटना मंडल के तत्वाधान में खाद सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया जिसके उद्घाटन नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार द्वारा किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, हमारी सरकार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार जिनके नेतृत्व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं, उन्हीं के आज सकारात्मक सोच के कारण देश के सरकारी अर्ध सरकारी गैर सरकारी संस्थानों द्वारा यह कार्यक्रम आजादी के 75 साल मनाया जाएगा। सांसद श्री कुमार ने बताया कि इस खाद्य सुरक्षा सप्ताह में हम खाद्य पदार्थों को आम आवाम तक सुगमता से कैसे पहुंचाएं देश की सरकार एवं राज की सरकार इसके प्रति कटिबद्ध है ।
आज पूरा देश दुनिया कोरोना महामारी बीमारी से त्रस्त है इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए कोई भी इंसान भूखा नहीं सोए कोई भी भूख से दम नहीं तोड़े देश के कोई कोने में भी अनाज की किल्लत ना हो इसके लिए भारतीय खाद निगम एवं सरकार समुचित व्यवस्था की है । आज हमारा देश खाद्य आपूर्ति में काफी अब्बल है, इस महामारी में लगभग 80 करोड़ परिवार को 5 किलो अनाज निशुल्क दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय खाद्य निगम पटना मंडल के प्रबंधक रविंद्र सिंह कांतिबाल ने किया।
इस अवसर पर पटना के प्रबंधक सौरभ कुमार, प्रबंधक लेखा अमरदीप तिग्गा, मैनेजर अशोक कुमार, नालंदा के प्रबंधक एसएस रहमान, जदयू नेता मुन्ना सिद्दीकी, डॉ शशिकांत कुमार टोनी, अधिवक्ता अमित कुमार उर्फ रिकी, मार्लों खान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।