November 24, 2024

ख़बरें टी वी : आज नालंदा जिले में सप्त दिवसीय श्रीमद्भ भागवत कथा , ज्ञान यज्ञ का आयोजन गुफापर मगड़ा परिवार के द्वारा…. जानिए पूरी ख़बर

 

 

 

 

धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणी में सदभाव हो “समाज मे समभाव हो … जय श्री हरि …..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : आज नालंदा जिले में सप्त दिवसीय श्रीमद्भ भागवत कथा , ज्ञान यज्ञ का आयोजन गुफापर मगड़ा परिवार के द्वारा किया जा रहा है, इस आयोजन के पहले दिन नालंदा विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे जहां सत्र का उद्घाटन दीप प्र प्रज्वलित कर किया गया और

 

 

फिर अपने संबोधन में जनता में धर्म के प्रति विश्वास का सम्मान किया, साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि हमें कथावाचक की कथाओं पर मन व श्रद्धा लगाकर सुनना चाहिए एवं उसे जीवन में अनुकरण भी करना चाहिए, अध्यात्म में बहुत शक्ति है यह सनातन धर्मलाबियो के लिए गौरवान्वित होने वाला विषय है कि हमारे बीच में अयोध्या से चलकर महाराज जी आए हैं…

 

 

और हमें इनके अमृतवाणी पर विशेष रूप पर ध्यान देकर सुनना चाहिए, अगर आपका ध्यान इनके बोले गए शब्द पर रहेंगे तो निश्चित तौर पर आपके जीवन में परिवर्तन आएंगे अगर आप अपना ध्यान कहीं और रखेंगे तो कहीं से भी आपको इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास समय की कमी है, हमारा दूसरे जगह पर कार्यक्रम पहले से निर्धारित है…

 

 

और मैं निश्चित तौर पर समय निकाल कर आऊंगा और महाराज जी के अमृतवाणी को सुनूंगा यह हमारे लिए आनंददायक क्षण होंगे। आज से चलने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक परमपूज्य श्री मिथलेश नन्दनी शरण महाराज श्री हनुमान निवास पीठाधीश्वर श्री अयोध्या धाम श्री मुख से कथा का आयोजन 10 मई से 16 मई 2023 तक संध्या 6 से 9 बजे रात्रि तक,

 

 

तथा विशाल भंडारा 17 मई को दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा । इस कार्यक्रम मुख्य यजमान गुफापर निवासी श्रीमति निर्मला देवी एवं स्मृतिशेष लक्ष्मण प्रसाद सिंह जी के सुपुत्र श्री ब्रजेश प्रसाद एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमति साधना प्रसाद एवं आयोजन समिति समस्त गुफापर मघड़ा परिवार,भक्त, विश्वास कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, विवेक,

 

 

अमितेस, संटू जी, इंद्रदेव, चंदन, जयंत प्रसाद, हरिकेश चंद्र, अवनीश, अविनाश, विपुल, शैलेंद्र, जितेंद्र ,राजकमल, भवदेव प्रसाद, प्रत्युष विश्वास, शिबू व ग्रामवाशी के साथ सैकड़ों आए श्रद्धालु शामिल हुए और हर दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है वहीं जिला प्रशासन की ओर से ….

 

 

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं साथ ही आयोजक के तरफ से भी भोलेंटियर का इंतजाम रखा गया है। हर कोने कोने में गर्मी को देखते हुए कूलर की व्यवस्था बैठने के लिए साफ-सुथरे कालीन एवं बुजुर्ग के लिए कुर्सी के खास व्यवस्था आयोजित के तरफ से कराए गए हैं जो कि काफी सराहनीय है।

 

 

 

Other Important News