September 16, 2024

ख़बरे टी वी -आजादी के अमृत महोत्सव एवं निमानी गंगा के तहत गंगा पखवारे अंतर्गत बिहार शरीफ एवं नूरसराय प्रखंड के ICDS कार्यालय में रंगोली का आयोजन ……. जानिए पूरी खबर

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट  – आज बिहार राज्य के नालंदा जिले मे आजादी के अमृत महोत्सव एवं निमानी गंगा के तहत गंगा पखवारे अंतर्गत बिहार शरीफ एवं नूरसराय प्रखंड के ICDS कार्यालय में रंगोली का आयोजन किया गया .

आंगनबड़ी केंद्रों से जुड़े सभी कर्मियों एवं महिलाओं ने पूरे लगन एवं निष्ठा के साथ गंगा एवं अन्य नदियों को साफ करने एवं रखने का शपथ लिया साथ ही मनभावन रंगोली बनाई , गौरतलब है कि पूरे देश मे निमानी गंगे एवं आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 16 मार्च से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है .

अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को गंगा के साथ साथ सभी नदियां को साफ रखने का संदेश देना है एवं इसमे अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ना है l कार्यक्रम के आयोजन के समय जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, ICDS एवं अन्य कर्मी भी शामिल हुए .