September 20, 2024

ख़बरे टी वी – कोसूक घाट पर जीविका एवं जिला प्रशासन नालंदा के सौजन्य से गंगा आरती एवं गंगा स्वच्छता शपथ का आयोजन किया….. जानिए पूरी खबर

नालंदा जिले के पंचानवे नदी के तट पर गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का गंगा आरती…

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – आज बिहार राज्य के नालंदा जिले मे आजादी के अमृत महोत्सव एवं निमानी गंगा के तहत गंगा पखवारे अंतर्गत पचानें नदी कोसूक घाट पर जीविका एवं जिला प्रशासन नालंदा के सौजन्य से गंगा आरती एवं गंगा स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया ।

जीविका से जुड़े दीदीओ पूरे लगन एवं निष्ठा के साथ गंगा एवं अन्य नदियों को साफ करने एवं रखने का शपथ लिया गया साथ ही पूरे विधि-विधान एवं मधुर गीतों से माँ गंगा का विनती करते हुए गंगा आरती की गई ।

गौरतलब है कि पूरे देश मे निमानी गंगा एवं आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 16 मार्च से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को गंगा के साथ साथ सभी नदियां को साफ रखने का संदेश देना है

एवं इसमे अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ना है । कार्यक्रम के आयोजन के समय जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा श्री बिट्टू कुमार सिंह जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक उमाशंकर भगत एवं अन्य कर्मी भी शामिल हुए।

Other Important News