December 4, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार में भी महागठबंधन के सभी घटक दलों ने साथ देते हुए भारत बंद को सफल बनाने में अपना सहयोग किया ….

 Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारत बंद का आवाहन किया गया था बिहार में भी महागठबंधन के सभी घटक दलों ने साथ देते हुए भारत बंद को सफल बनाने में अपना सहयोग किया आज जिला कांग्रेस कमिटी नालंदा के द्वारा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार एवम महानगर अध्यक्ष महताब आलम गुडडू के नेतृत्व में सर्वप्रथम अस्पताल चौराहाको अवरुद्ध कर आने जाने वाले लोगों से आग्रह विनती कर किसानों के समर्थन में भारत बंद रखने का आग्रह करते हुए देखा गया उसके बाद कांग्रेसियों का जत्था बिहार शरीफ़ के सड़कों पर घूमकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों से आग्रह बिनती कर उन्हें स्वतः अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखने को कहा गया जिसका व्यापारियों ने भरपूर समर्थन किया और आज बिहार शरीफ़ का बाज़ार पूर्णतया बंद दिखा अस्पताल चौराहा के बाद कांग्रेसियों ने भरावपर चौराहा को भी बंद करवाया

जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि आज हमारे देश के किसान बेहाल है लगभग नौ दस महीनों से किसानों की हड़ताल चली आ रही है लेकिन इस बेरहम केंद्र सरकार का ध्यान अभी तक नहीं खुला है शायद केंद्र सरकार को पता नहीं है कि यही किसान हमारे अन्नदाता हैं एवम धरती पर भगवान का दूसरा रूप हैं इनके द्वारा ही लगातार धूप और बारिश में डटे रहकर उपजाए गए फ़सल को खाकर हम लोग ज़िंदा है जब इन किसानों की स्थिति दयनीय हो जाएगी और किसान अगर किसानी करना छोड़ देंगे तो पूरे देश में क्या आलम होगा इसकी परिकल्पना सरकार को नहीं है वर्तमान की भाजपा सरकार को शायद यह पता नहीं है कि यही किसानों ने उन्हें वोट देकर गद्दी पर बैठाया है और आज इनकी यह दुर्दशा करने में केंद्र की भाजपा सरकार एवं वर्तमान की NDA गठबंधन के सहयोगी दल किसानों पर ज़ुल्म ढाने में लगे हैं दिलीप कुमार ने किसानों का तीनों काला क़ानून बिल वापस करवाने के लिए उस पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा भी किसानों के साथ है पूर्व से ही जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो कई बार किसानों के नुक़सान की भरपाई करने के लिए कांग्रेस सरकार ने उनका कर्ज़ माफ़ किया था

आज वर्तमान कि भाजपा सरकार के पास अपने कॉर्पोरेट साथियों का लाखों करोड़ रुपया माफ़ करने का पैसा तो है लेकिन किसानों का कुछ हज़ार करोड़ रुपया माफी की सरकार के पास पैसे की कमी है पूरे हिंदुस्तान में सभी ज़िलों में एवं राज्य के मुख्यालय में लाखों करोड़ रुपया ख़र्च करके भारतीय जनता पार्टी के पास अपना कार्यालय खोलने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन किसानों का कर्ज़ माफ़ी के लिए पैसे नहीं है और उनके ऊपर से जबरदस्ती तीन काला क़ानून बिल जो पूरे हिंदुस्तान वासियों को पता है कि यह काला क़ानून विल क्या है जिस दिन यह बिल किसानों पर ज़बरदस्ती थोप दिया गया किसान अपने ज़मीन से बेदख़ल हो जाएंगे उनकी सारी जमीनें कॉर्पोरेट के हाथ में चली जाएगी उनके द्वारा उपजाए गए फ़सल का उनको उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा एवं कॉर्पोरेट के द्वारा किसानों से उनकी उपजाए गए फसल को औने पौने दामों में ख़रीद कर फिर उसी फ़सल को कई गुना अधिक कीमत लेकर जनता के बीच बेचा जाएगा जिससे महँगाई बहुत अधिक बढ़ेगी लोगों के थाली से भोजन गायब हो जाएगा गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले एवम मध्यम वर्गीय परिवार भूखे रहने को विबस हो जाएंगे। साथ ही इस बिल का सबसे ख़राब पहलू यह है कि जमाखोरों और मुनाफाखोरों के लिए केंद्र सरकार ने पूरी तरह से दरवाज़ा खोल दिया है आप जितना चाहे उतना अनाज का अवैध भंडारण कर सकते हैं इस पर कोई रोकनहीं है साथ ही भंडारण के लिए जितनी ज़मीन की आवश्यकता होगी उसे सरकार ज़बरदस्ती किसानों से छीनकर कॉर्पोरेट को भंडारण करने की अनुमति के साथ जगह भी प्रदान करेगी पूर्व विधायक रवि जोति कुमार ने कहाकि वह दिन भी लोग याद करें जब रोम जल रहा था और रोम का राजा नीरो बाँसुरी बजा रहा था ठीक उसी तरह आज देश जल रहा है

अराजकता की ओर जा रहा है और हमारे प्रधानमंत्री बाँसुरी बजाने एवं मोर को नचाने में लगे हुए हैं उन्होंने कहाकि अब पूरे देश की जनता को आन्दोलन करने का समय आ गया है बिना आंदोलन के कोई सुधार होने की संभावना नहीं दिख रही है इस भारत बंद कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह जिला प्रवक्ता सह महासचिव मुन्ना पाण्डे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कैप्टन शाहिद सोशल मीडिया से उदय कुशवाहा रंजीत पाण्डे राजीव रंजन गुड्डू सर्वेंद्र कुमार राजेश्वर प्रसाद अधिवक्ता मोहम्मद अताउद्दिन मोहम्मद इम्तियाज़ रंजीत पाण्डेय राजीव रंजन कुमार पिंटू मुखिया नंदू पासवान राजीव रंजन कुमार पिंटू कुमार के अलावे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे!!