October 19, 2024

ख़बरे टी वी – भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर नालंदा कांग्रेस के तरफ से 104 वी जयंती मनाई गई, जहाँ…..

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – आज जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम बिहारशरीफ में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आइरन लेडी स्व इंदिरा गाँधी जी की 104 वीं जयन्ती जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनायी गयी, सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की गयी, उसके पश्चात उनकी जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए, जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया की इंदिरा जी के स्वर्णिम शासन काल में देश चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर था, साथ ही उन्होंने अपने शासन काल में देश की सीमाओं के साथ – साथ आंतरिक सुरक्षा को भी काफी मजबुत बनाया था।

 

 

वो देश हित में कठोर से कठोर निर्णय लेने से भी नहीं नहीं घबराती थीं सन 1971 में जब पाकिस्तान ने हिंदुस्तान की ओर गलत नजर से देखने का काम कर रहा था तो इंदिरा जी ने अकेले अपने दम पर पाकिस्तान को जीतकर उसे घुटनों के बल टेकवाया था और भीख के तौर पर उसे फिर से दो भागों में बाँटकर विश्व में हिंदुस्तान को सबसे अधिक ताकतवर देश के रूप में आगे लायीं थी , पाकिस्तान को युद्ध में परास्त कर उसे दो भागों में बटवाकर एक भाग को बांग्ला देश बनवाने का कार्य की थी , जब पाकिस्तान हार गया था तो उसने एक साज़िश के तहत हिंदुस्तान के अंदर सिख उग्रवाद को बढ़ावा दिया जिसे खलिस्तानी उग्रवादी के नाम से हमलोग जानते हैं।

 

 

उसे भी उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाकर समाप्त करने का काम किया जिस समय वह सत्ता सम्भाली थी, उस समय देश के सारे बैंक निजी हाथों में थे, जिसे उन्होंने अपनी सूझ बुझ से सभी निजी बँकों का सरकारिकरन करने का कार्य किया , सही मायने में इस देश की आर्थिक स्थिति एवं देश को आत्मनिर्भर बनाने में सबसे बड़ा योगदान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी को ही जाता है, ऐसे कई उदाहरण हैं उन्हीं के चलते ही इंदिरा जी को विश्व ने आइरन लेडी की उपाधि से नवाज़ा था। उन्होंने देश में आतंकवाद और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया और इन्हीं सब कार्यों को करने में उनकी जान भी चली गयी। कुछ कट्टरपंथियों ने प्रधानमंत्री रहते हुए ही 31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या प्रधानमंत्री रहते ही कर दी थी।

 

 

लेकिन आज भी उनकी हत्या के दो दिन पहले का दिया गया उनका भाषण की मैं जीवित रहूँ या न रहूँ इसकी मुझे कोई परवाह नहीं लेकिन मेरे खून का एक एक कतरा एक नया भारत को जीवित करेगा यह आज भी सभी हिंदुस्तान वाशियों को याद है अंत में सभी कांग्रेस जनों ने उनकी जयन्ती पर उनके बताए रास्ते पर चलने की शपथ ली इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, मो जेड इस्लाम, सेवादल अध्यक्ष बच्चु प्रसाद, इंटक अध्यक्ष अमित पांडे, मो जावेद, विवेक कुमार, अधिवक्ता इमत्याज आलम, विनय कुमार, हाफिज महताब आलम, रितेश कुमार, संतोष कुमार, विजय कुमार के अलावे दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे ।

 

Other Important News