October 19, 2024

ख़बरे टी वी – बिहारशरीफ में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा उत्सव नदी महोत्सव के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रैली निकाली गई….

* गंगा उत्सव नदी महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे कैडेट्स~ प्राचार्य डॉ महेश *

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – आज 38 बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के निर्देशानुसार सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ से नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा उत्सव नदी महोत्सव के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।

जिसे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,रैली रवाना करने से पूर्व कॉलेज के निकट बाबा मणिराम अखाड़ा तलाव का सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सभी कैडेट शिक्षक ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कैडेटों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ महेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्रीय मिशन में एक मिशन स्वच्छ गंगा है .

प्रधानमंत्री जी आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव में गंगा उत्सव नदी महोत्सव को बढ़ावा देते हुए सिर्फ गंगा ही नहीं बल्कि देश के सभी नदियों को स्वच्छ रखने की अपील देशवासियों से की है साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से जन-जन तक संदेश फैलाया जाएगा कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी कर रहे थे.

एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी ने कहा कि इस गंगा उत्सव नदी महोत्सव में हमारे कॉलेज के कैडेट बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं 38 बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ महेश प्रसाद सिन्हा एवं समस्त कॉलेज परिवार का काफी मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश सहयोग मिल रहा है कार्यक्रम का समापन पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद ने किया .

इस अवसर पर सूबेदार शाहनवाज खान ,हवलदार अशोक कुमार, बीसीए कोऑर्डिनेटर विशाल विजय, खेल प्रभारी तेजपाल सिंह, एनएसएस प्रभारी अखिलेश कुमार, तपन कुमार मजूमदार, सीनियर कैडेट बलवीर कुमार, रवि कुमार, वरुण कुमार, सागर ,नितीश आदि कैडेटों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की।

Other Important News