September 20, 2024

ख़बरे टी वी – कांग्रेस पार्टी में इस बार दो तरह से कांग्रेस पार्टी में सदस्य बनाए जाएँगे पहला डिजिटल सदस्यता और दूसरा सदस्यता फार्म के द्वारा….जानिए पूरी खबर

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – आज जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम बिहारशरीफ में जिला कांग्रेस कमिटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, आज की इस बैठक से नालन्दा ज़िले में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान 2022 की विधिवत शुरुआत की गयी बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा की इस बार दो तरह से कांग्रेस पार्टी में सदस्य बनाए जाएँगे पहला डिजिटल सदस्यता और दूसरा सदस्यता फार्म के द्वारा ऐसा इसलिए किया गया है की अभी भी हमारे जिले के दूर दराज गाँव में लोग ऐंड्रॉड फोन चलाना कम जानते हैं। ऐसी स्थिति में उनके लिए सदस्यता का फार्म भरवाकर उन्हें पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा, पूरे ज़िले में पाँच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।

आज देश में जो बेरोज़गारी और भुखमरी की समस्या के साथ – साथ किसानों, ग़रीबों और मज़दूर तबके के लोगों के साथ जो वर्तमान की भा ज पा सरकार जुल्म ढा रही है, दोरंगी नीति अपना रही है, उससे हिंदुस्तान के 90% लोग परेशान हैं , उन्हें अब पहले वाली कांग्रेस सरकार की याद आने लगी है , लोग कांग्रेस की ओर मुख़ातिब होने लगे हैं, वैसे भी हमारी कांग्रेस पार्टी एक समान विचार धारा पर चलने वाली पार्टी है, हमारी पार्टी की विचार धारा सभी धर्मों को साथ लेकर देश को उन्नति के मार्ग पर लेकर चलने की विचारधारा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की कांग्रेस इस देश की रग रग में बसी हुई है हमारी पार्टी शिर्फ एक पार्टी ही नहीं बल्कि एक विचारधारा और एक आंदोलन का नाम ही कांग्रेस है।

आज इस देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है एक तरफ देश को धर्म और मजहब के नाम पर देश को बाँटने का काम नौजवानों छात्रों को झूठे सब्ज़बाग़ दिखाकर उन्हें भटकाने का काम किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ हमारी पार्टी आपसी सद्भावना और भाईचारे को क़ायम रखने की लड़ाई लड़ रही है , हिंदुस्तान की नींव ही सभी धर्म सम्प्रदाय को जोड़कर रखी गयी है, उन्होंने इस सदस्यता अभियान पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इसी सदस्यता अभियान से संगठन का चुनाव होना है , पंचायत से लेकर प्रखंड जिला राज्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव इसी सदस्यता से होना है, प्रत्येक प्रखंडों से राज्य प्रतिनिधि और जिला से अखिल भारतीय कांग्रेस दिल्ली के भी प्रतिनिधि इसी संगठन चुनाव से चुने जाते हैं,  इसलिए उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा की इस सदस्यता अभियान में जी जान से जुट जाएँ और अधिक से अधिक सदस्य बनाकर संगठन चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिस्चित करें ।

उन्होंने आज के बैठक में अनुपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों के साथ साथ प्रखंड अध्यक्षों से जवाब तलब करते हुए कहा कि क्यों न आपलोगों के जगह पर दूसरे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को पार्टी का पद दिया जाय साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्षों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर संगठन में काम करने की इच्छा नहीं है तो क्यों पद को पकड़ कर बैठे हैं, उन्होंने कई प्रखंड में कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष की भी अनुशंसा प्रदेश अध्यक्ष के यहाँ करने की बात कही ,
जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने उपस्थित प्रखंड अध्यक्षों एवं पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि ज़िले में एक भी बूथ नहीं छूटे हर बूथ पर पार्टी का सदस्य होना चाहिए अंत में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह सदस्यता अभियान शिर्फ सदस्य बनाने के लिए ही नहीं बल्कि वर्ष 2024 के होने वाले लोकसभा के चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को जिताकर राहुल गाँधी जी को प्रधानमंत्री बनाने के अभियान का भी एक हिस्सा है। इसलिए अगर आप राहुल गाँधी जी को अगला प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, तो आज से ही गाँव गाँव गली गली घर – घर घूमकर सदस्यता अभियान को पूरी तन्मयता से करें ,सदस्यता अभियान के शुरुआत के अवसर पर राजगीर के पूर्व विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी रवि ज्योति ने कहा कि पार्टी की सदस्यता से ही हमारी मज़बूती दिखती है, हमारे जितने अधिक सदस्य होंगें हम उतने ही मज़बूत होंगें उन्होंने भी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि आपलोग पूरी ताकत से आज से ही सदस्यता अभियान में जुट जाएँ. उन्होंने कहा कि मैं राजगीर विधानसभा के सभी बूथों पर कम से कम 100 सदस्य बनाऊँगा साथ ही किसी भी कार्यकर्ता को अगर सदस्यता से सम्बंधित कोई भी परेशानी ज़िले में आती है, तो कभी भी मुझसे सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं मैं हमेशा आपकी मदद को तत्पर रहूँगा. कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए रवि ज्योति ने कहा कि मैंने अपने पाँच साल के कार्यकाल में कभी भी अपने आप को विधायक नहीं समझा ।

मैं एक कार्यकर्ता के रूप में अपने क्षेत्र की जनता के साथ उनके हर सुख दुःख में जुड़ा रहा और आज जब मैं चुनाव हार गया हूँ तब भी मुझे कोई परेशानी नहीं है, मैं आज भी उस क्षेत्र की जनता से उतना ही जुड़ा हूँ जितना पहले था लोग आज भी मुझे ही उस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि मानते हैं और मैं भी हमेशा उनकी परेशानी दूर करने के लिए तत्पर रहता हूँ , उन्होंने पुनः सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि पार्टी को मज़बूत बनाने के लिए सदस्यता बहुत ही ज़रूरी है इसलिए आपलोग एकजुट होकर सदस्यता अभियान को करने का काम करें और अधिक से अधिक नौजवानों को भी पार्टी का सदस्यता दिलाएँ , अंत में जिला कांग्रेस नालन्दा के द्वारा एक प्रस्ताव भी ध्वनि मत से पारित किया गया। जिसमें निष्क्रिय एवं आज कि बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले प्रखंड अध्यक्षों के स्थान पर कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर सदस्यता कराकर नए लोगों को मौक़ा दिया जाय। धन्यवाद ज्ञापन पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष एवं संगठन के प्रभारी अमोद कुमार पाठक के द्वारा किया गया । इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, मीर अरशद हुसैन , राजेन्द्र चौधरी , नव प्रभात प्रशांत , जेड इस्लाम , महासचिव सर्वेन्द्र कुमार, उस्मान गनी, मुन्ना पांडे, अनुज कुमार , शिवनंदन सिंह,  प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष फ़रहत जवीं , संजू पांडे,  फ़वाद अंसारी अताउद्दीन अधिवक्ता के अलावे प्रखंड अध्यक्ष गण एवं बहुत सारे पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Other Important News