ख़बरे टी वी – जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में डिजिटल सदस्यता अभियान सह प्रशिक्षण शिविर……. जानिए पूरी खबर
Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – आज नालंदा जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में डिजिटल सदस्यता अभियान सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण शिविर सह डिजिटल सदस्यता अभियान के अवसर पर विस्तार से कांग्रेस पार्टी एवं उसके सिद्धांतों के साथ-साथ सदस्यता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की चर्चा करते हुए दिलीप कुमार ने कहा की किसी भी संगठन या पार्टी के लिए सदस्यता करना या करवाना बहुत ही महत्वपूर्ण है.
सदस्य ही पार्टी के रीढ़ होते हैं नींव होते हैं बिना सदस्य और वर्कर के किसी पार्टी की परिकल्पना नहीं की जा सकती है डिजिटल सदस्यता अभियान पर विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा डिजिटल सदस्यता को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले में 4 ट्रेनर क्रमशः मुन्ना कुमार पांडे नवप्रभात प्रशांत अश्विनी गौरव एवं फवाद अंसारी को बनाया गया है, जो आज हम लोगों के बीच उपस्थित हैं और डिजिटल सदस्यता की ट्रेनिंग देंगे जिला अध्यक्ष ने बताया कि चुकी नालंदा जिला ग्रामीण परिवेश का जिला है. यहां पर मोबाइल नेटवर्क का भी दिक्कत है इसलिए कांग्रेस पार्टी ने उसका भी ख्याल रखते हुए पुराने सदस्यता के ढर्रे पर कागजी सदस्यता करने की भी अनुमति दी है इसलिए जहां भी हम लोगों को डिजिटल सदस्यता करने में नेटवर्क का प्रॉब्लम आए वहां पर हम लोग सदस्यता फार्म के द्वारा भी सदस्यता कर सकते हैं.
हमारे जिले में जो चार ट्रेनर बहाल किए गए हैं उनका दायित्व है कि किसी भी कार्यकर्ता को आज के बाद भी अगर कोई परेशानी आती है तो वह अपने इन चारों ट्रेनरों से बात कर समस्या का समाधान करवा सकते हैं, दिलीप कुमार ने बताया कि प्रत्येक 40 बूथोंपर एक मुख्य इनरोलर की नियुक्ति की गई है और इन चीफ इनरोलरों के द्वारा प्रत्येक बूथ पर दो दो इनरोलर जिसमें एक महिला और एक पुरुष होंगे उन्हें बूथ इनरोलर के रूप में इनरोल किया जा रहा है. आज उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों एवं प्रखंड अध्यक्षों से कहा की आनाकानी करने से काम नहीं चलने वाला है अगर पार्टी को मजबूत बनाना है तो हर हाल में सदस्यता करनी पड़ेगी उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और प्रखंड अध्यक्षों से कहा कि अगर आप काम करने में सक्षम नहीं है. तो अपने जगह पर दूसरे लोगों को काम करने के लिए प्रेरित कीजिए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा की यह सदस्यता सिर्फ 31 मार्च तक ही चलेगी.
इसमें कोई भी तारीख बढ़ने या बढ़ाने की संभावना नहीं है इसलिए हर हाल में आज से ही अधिक से अधिक सदस्य बनाने में जुट जाएं क्योंकि इसी सदस्यता के आधार पर संगठन का चुनाव होना है सदस्यता अभियान समाप्त होने के बाद भी सदस्य बनने की प्रक्रिया जारी रहती है लेकिन सदस्यता अभियान की तारीख समाप्त होने के बाद जो सदस्य बनते हैं वह पार्टी के सिर्फ सदस्य ही रहते हैं उन्हें संगठन चुनाव में भागीदारी नहीं मिलती है जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने नालंदा के नौजवानों को खासकर जोर देते हुए बताया की आप लोग देश को उन्नत और तरक्की में लाना चाहते हैं तो कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाकर कांग्रेस की सरकार लाइए तभी हमारा देश विकसित होगा आज जिस तरह से वर्तमान की सरकार कांग्रेस पार्टी के 55 साल की मेहनत को और देश की परिसंपत्ति जो कांग्रेस की सरकार द्वारा बनाई गई थी.
उसी महज 4 सालों में ही बेचने का काम कर रही है ऐसा प्रतीत होता है कि इन बचे 3 सालों में ही पूरे देश की संपत्ति को भाजपा की सरकार बेच कर ही दम लेगी आज जिस तरह से बेरोजगारी का आलम है कहीं किसी विभाग में कोई वैकेंसी नहीं है कहीं किसी नौजवान को नौकरी नहीं मिल रही है जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो नौकरी का ताता लगा हुआ था किसी भी गली मोहल्ले या गांव में जाकर पूछ लीजिए नौकरी करने वालों का अंबार लगा था लेकिन आज इन 7 वर्षों में बेरोजगारी और बेकारी इतनी बढ़ गई है कि नौजवान लोग दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं इसलिए फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार लाइए और देश को उन्नत एवं तरक्की पर ले जाने का काम आप नौजवानों के ही कंधे पर हैं अंत में सदस्यता अभियान पर विशेष चर्चा करते हुए जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी अमोद कुमार पाठक जी ने बताया कि जिस तरह हमारे शरीर को जीवित रखने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है उसी तरह पार्टी को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए पार्टी के सदस्य की आवश्यकता पड़ती है।
इसलिए हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है कि अपने कंधे पर अपने आप को राहुल गांधी और सोनिया गांधी समझते हुए पार्टी के सदस्यता अभियान को मजबूती से करें एवं इस सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठनात्मक चुनाव में आगे आकर प्रखंडों एवं जिला के भार को अपने कंधे पर लेकर संभालने का काम करें कार्यक्रम की समाप्ति के पहले चारों ट्रेनरों के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को डिजिटल सदस्य बनने का ट्रेनिंग भी दिया गया कि किस तरह से इस सदस्यता अभियान में उनका वोटर कार्ड पर अंकित इपिक कार्ड नंबर आवश्यक है बिना इपिक कार्ड और मोबाइल नंबर के आप सदस्य नहीं बन सकते हैं साथ ही नए सदस्यों को जोड़ने के लिए प्रत्येक बूथ इनरोलर एवं मुख्य इनरोलर के पास एंड्राइड फोन होना भी जरूरी है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मोहम्मद जेड इस्लाम राजेंद्र चौधरी सोशल मीडिया अध्यक्ष उदय कुशवाहा सौरभ रंजन अधिवक्ता अता उद्दीन उस्मान गनी हाफिज महताब चाँदपुरबे रविंद्र कुमार राजीव रंजन कुमार किशोर कुमार मोहम्मद शहाम शिवरानी देवी बच्चू प्रसाद विनोद प्रसाद के अलावे प्रखंड अध्यक्ष गन एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।