November 23, 2024

#nalanda: सदस्यता अभियान के मार्फत से हम हर बुथ पर जाकर संगठन को मजबूत करेंगे…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

सदस्यता अभियान के मार्फत से हम हर बुथ पर जाकर संगठन को मजबूत करेंगे….

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: दिनांक 24 सितंबर को जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय बड़ी पहाड़ी बिहारशरीफ में लोक लेखा समिति के सभापति मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी के साथ नीतीश कुमार जी सरकार बनाएं हैं तब से राज्य में अपराध प्रतिदिन बढ़ रहे हैं|बिहार के नेता प्रतिपक्ष आदरणीय तेजस्वी यादव जी प्रतिदिन अपराध बुलेटिन जारी कर रहे हैं|उन्होंने कहा कि आदरणीय तेजस्वी यादव जी 2020 के चुनाव में जो वादा किए थे वह वादा मात्र अपने 17 महीने के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में पूरा करने का भरपूर प्रयास किया|5 लाख नौकरियां, नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देना, जाति जनगणना करवा कर आरक्षण का दायरा बढ़ाना एक ऐतिहासिक कार्य रहा|बिहार के लोगों में तेजस्वी जी के प्रति गहरी आस्था है|आगामी चुनाव में तेजस्वी जी का मुख्यमंत्री बनना तय है|उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के मार्फत से हम हर बुथ पर जाकर संगठन को मजबूत करेंगे|उन्होंने कहा की बिहार लगातार तीन बार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कभी 39 कभी 30 तो कभी 29 सांसद देने का काम किया लेकिन 10 वर्ष और 2 माह में केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो दूर कोई पैकेज देने का भी काम नहीं किया |इस मौके पर इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रोशन ने कहा कि नालंदा समेत पूरे राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है|भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले राजद कार्यकर्ताओं पर मुकदमा किया जाता है|हद तो तब है कि जब सरकार के मंत्री खुद स्वीकार करते हैं कि राज्य में भ्रष्टाचार की जड़ बड़ी गहरी हो चुकी है|उन्होंने कहा कि केंद्र में नीतीश कुमार जीका आरक्षण के प्रति प्रेम ढोंग है| उन्होंने कहा कि नीतीश जी की मदद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सरकार चला रहे हैं नीतीश कुमार जी को अगर पिछड़ों , अतिपिछड़ों,दलितों, आदिवासियों से प्रेम है तो बिहार विधानसभा में पास आरक्षण के 75% दायरा को संविधान के नवमी अनुसूची में शामिल करें एवं देश भर में जातीय जनगणना करने का काम करें|इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु, अनिल महाराज, मनीष यादव,मनोज यादव, दीपक कुमार सिंह, टनटन खान, विजय मुखिया, कल्लू मुखिया,अनिल अकेला, मोहम्मद जफर जावेद, पवन यादव, फारूक आजम एवं अन्य भी मौजूद रहे|