#nalanda: दुर्गा पूजा को लेकर कुछ अफ़वाह फैलाने की कोशिश करने वाले हो जाए सावधान….. जानिए
दुर्गा पूजा को लेकर कुछ अफ़वाह फैलाने की कोशिश करने वाले हो जाए सावधान…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
खबरें टी वी: ज़िला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि दुर्गा पूजा को लेकर कुछ अफ़वाह फैलाने की कोशिश की जा रही है। ज़िला प्रशासन निम्न बातें स्पष्ट करता है:
1. दुर्गा पूजा के अवसर पर ऐसी कोई नयी शर्त लागू नहीं की गई है जो पूर्व में मुहर्रम, रामनवमी, सरस्वती पूजा, बक़रीद आदि त्योहारों में नहीं की गई थी। सभी शर्त पुरानी हैं और बिहारशरीफ़ के लोग सहर्ष मानते आ रहे हैं।
2. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं पूजा समितियों से बात की गई है, सभी समितियों प्रशासन को लगातार सहयोग कर रही हैं।
3. जिन समितियों के पास 20 से कम वालंटियर हैं उन्हें कम वालंटियर पर भी लाइसेंस दिया गया है।
4. इसके बावजूद भी अगर किसी समिति को परेशानी है तो वह सीधे SDO, SDPO से संपर्क कर सकते हैं।
5. ज़िला प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है , उनकी सुविधा के लिए शहर मे पीने का पानी और शौचालय के व्यापक इंतजाम किए जा रहे है|
अतः किसी भी अफवाह मे न आए और अफवाह की सूचना पुलिस प्रशासन को दें