November 22, 2024

#nalanda: सडिमका हरनौत में इसीआरकेयू के द्धारा शाप विजीट का तीसरा दिन….जानिए

 

 

 

 

 

सडिमका हरनौत में इसीआरकेयू के द्धारा शाप विजीट का तीसरा दिन….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 ख़बरें टी वी: सडिमका हरनौत में इसीआरकेयू के द्धारा शाप विजीट का तीसरा दिन बोगी शाप,पेन्ट शाप,ओजीएस शाप में विजीट सह चुनाव प्रचार का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कर्मचारियों ने अपनी समस्या को रखा, जिसे यूनियन ने सकारात्मक जवाब दिया। सभी कर्मचारियों में वोट के लिए उत्साह देखा गया, सभी लोग ने अपना वोट इसीआरकेयू को देने की बात कही। तथा यूनियन द्वारा कीए गए महत्वपूर्ण कार्य की प्रशंसा की। सभी कर्मचारियों ने बताया कि बीआरएस में 4 इंजीनियर सहित 12 कर्मचारियों को एस एफ 11 जारी किया गया था लेकिन इसीआरकेयू ने प्रशासन को चेतावनी दिया था कि इसे वापस लिया जाए अन्यथा अवार्ड वापसी तथा अवार्ड फंसन का बहिष्कार किया जाएगा अंततः प्रशासन के द्धारा किसी भी कर्मचारी को किसी भी तरह का दंड नहीं दिया जाएगा का प्रशासन के द्धारा कर्मचारी को आश्वस्त किया गया। इसके बाद किसी भी कर्मचारी को कोई भी असुविधा नहीं हुआ। कारखाना के समय ट्रेन का मामला हो, कर्मचारियों को सहयोग का मामला हो, प्रमोशन, अस्पताल में परेशानी हो हर समय इसीआरकेयू ही कार्य करता है। सभी कर्मचारियों ने एक सुर में इसीआरकेयू को झंडा छाप पर वोट देकर विजय बनाने हेतु आहवान किया। सबसे बड़ी बात ये है कि कार्यक्रम में यूनियन पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित हो रहे हैं।