#nalanda: फुटपाथ दुकानदारों के हित में बने पथ विक्रेता कानून को लागू करने हेतु होगा आंदोलन.. जानिए
फुटपाथ दुकानदारों के हित में बने पथ विक्रेता कानून को लागू करने हेतु होगा आंदोलन :— डॉक्टर अमित पासवान
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी : 9 जून 2024 (गिरियक ) नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा गिरियक की एक बैठक गिरियक बाजार में की गई जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय यादव ने की l मौके पर मंच के राज्य समन्वयक सह असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने कहा कि आए दिन फुटपाथ दुकानदारों पर नगर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर रोजगार से बेदखल कर शोषण व अत्याचार किया जा रहा हैl डॉक्टर पासवान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 की धारा (3.: 3) के तहत सभी पथ विक्रेताओं को सर्वे कर टाउन लेवल फेडरेशन एवं टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन कर निबंधन प्रमाण पत्र जारी करने, बीमा करने,पीएम स्व निधि योजना के तहत 10000 रुपया लोन देने सभी वेंडर को वेंडिंग जोन बनाकर पुर्नवासित करने , आदि का प्रावधान है बावजूद नगर प्रशासन के द्वारा आज तक किसी भी तरह का प्रयास विभाग के द्वारा नहीं की गई है l सिर्फ अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों का दुकान उजाड़ कर रोजगार से बेदखल करने का काम किया गया जो काफी निंदनीय है l
मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि जिले के राजगीर ,गिरियक ,पावापुरी , सैलाब सिलाव ,नालंदा ,बिहार शरीफ सहित विभिन्न नगर पंचायत के फुटपाथ दुकानदारों को परिचय पत्र निर्गत करवाने एवं बेंडिंग जोन बनाकर दुकानदारों को पुनवासित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 10 जून को अनुमंडल कार्यालय राजगीर के समक्ष एक दिवसीय धरना ब प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा l अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो 20 जून को जिला समाहरणालय नालंदा के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा l मंच का संचालन राजगीर के अध्यक्ष रमेश कुमार पान की l इस अवसर पर गिरियक के उपमुख पार्षद सहदेव यादव , मंच के अध्यक्ष मोहम्मद कासिम,विजय साब, फकीरा यादव सहित कई लोगों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया l