ख़बरे टी वी – अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ के द्वारा औचक निरिक्षण के दौरान इमादपुर के वार्ड 12 में छापेमारी की गयी….
Khabre Tv- 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – आम जनता की काफी समय से PDS के अनाजों को लेकर शिकायतें आ रही थी और PDS लीकेज को लेकर भी आपुर्ति के अनुश्रवण समिति के बैठक में भी कई बार चर्चा की गई थी। आज सूचना मिलने पर सुबह हीं अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ के द्वारा औचक निरिक्षण के दौरान इमादपुर के वार्ड 12 में छापेमारी की गयी। जांच के क्रम में एक पिक अप ट्रक में PDS का सरकारी अनाज फेर बदल किया जा रहा था। उस ट्रक से करीब 31 बोरा सरकारी खाद्यान्न मिला। ट्रक ड्राइवर ने स्वीकार किया कि वो एक PDS डीलर मोहम्मद कमरुन्निसा के गोदाम से खाद्यान्न उठा कर अपने मालिक के निदेश पर खूले बाजार में बेचने के लिए कहीं और ले जा रहा था। तत्काल थाना को सूचित कर गाड़ी को जप्त करा दिया गया। और साथ हीं PDS डीलर के गोदाम को सील करते हुए उसके विस्तृत जांच के लिए सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी बिहार शरीफ एवं आपूर्ति निरीक्षक रहुई को निदेश दिए गए। अभी इसकी जांच की कारवाई की जा रही है।