#nalanda: स्टेशन रोड हरनौत में कमोवेश दिनों भर लगती है जाम, मरीजों को होती है परेशानी…. जानिए
स्टेशन रोड हरनौत में कमोवेश दिनों भर लगती है जाम, मरीजों को होती है परेशानी….
हरनौत में जाम से मरीजों को जा सकती है जान
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
खबरें टी वी : हरनौत(नालंदा )(संसू)।स्थानीय बाजार के अतिव्यस्त माने जाने वाले एवं हरनौत बाजार का दिल कहे जाने वाले स्टेशन रोड में प्रायः कमोवेश दिनोभर जाम लगा रहता है।जिससे आम जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जाम की स्थिति यह है कि इससे कई लोगों को जान भी जा सकती है। बता दें कि हरनौत के स्टेशन रोड में कई निजी अस्पताल हैं जहाँ मरीजों का आना जाना लगा रहता है. जाम के दौरान इमेरजेंसी मरीज भी आते हैं। जिनके लिए समय हर प्रति सेकंड महत्वपूर्ण हो जाता है।वावजूद स्टेशन रोड में ठेला शब्जी दुकानदार एवं टोटो चालक के द्वारा किया जा रहा जाम से स्थिति बेहद ही खराब हो गया है।जाम के दौरान इमरजेंसी मैरिज की जान भी जा सकती है।हद तो तब हो गई जब सोमवार को जाम के कारण मरीज को गाड़ी से उतारकर पैदल ही अस्पताल ले जाना पड़ा. सड़क दुर्घटना में हुए जख्मी मरीज रौशन कुमार ने बताया कि वे हरनौत में ट्रक ड्राइविंग कर अपने परिवार के साथ जीवन यापन करते हैं।सोमवार को वे बाइक पर सवार होकर परिवार के साथ नवादा जिला के पकड़ीबाराबां स्थित अपने पैतृक गांव मिर्जापुर जा रहे थे।जैसे ही वे सिरनावां पुल पर पहुंचे पीछे से तेज गति से अज्ञात बाइक सवार धक्का मार दिया।जिससे वह अनियंत्रित होकर वहीं गिर गए।इस दौरान वे, उनके पत्नी एवं बच्चे जख्मी हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दूसरे बाइक पर लेकर स्टेशन रोड, हरनौत स्थित निजी अस्पताल ले जा रहे थे। जहां सरकारी बस जा रही थी।
भयंकर जाम लगा हुआ था।कुछ देर इंतजार करने के बाद बाइक से उतरकर पैदल ही मरीज को गोद में लेकर गए।हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा थाने को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस आई और जाम हटाया। तब जाकर बस निकली। लोगों की मानें तो इसका सबसे अधिक जिम्मेवार सड़क किनारे स्थाई दुकानदार हैं।जो ठेला या फुटपाथी दुकानदार को अपने दुकान के आगे किराया बसूलकर खड़ा करवाते हैं। सूत्रों की मानें तो कुछ जगहों पर स्थाई दुकानदार अपने आगे एक के बाद एक करके तीन ठेला या फुटपाथी दुकानदार से दुकान सजवाते हैं। फिर समान खरीदने वाले ग्राहक भी अपनी बाइक बची हुई सड़क पर खड़ा करेंगे। ऐसे में सड़क जाम होना लाजिमी है। ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कभी कभी पुलिस की गाड़ी भी जाम में फंस जाती है।जब पुलिस की गाड़ी ही घंटों जाम में खड़ी रहती है तो और लोगों का क्या होगा।हरनौत बाजार निवासी अनिल सिंह ने कहा कि पुलिस वाले फुटपाथियों से चुंगी बसूलते हैं। जिससे स्टेशन रोड मोड़ पर पुलिस के मौजूदगी में भी घंटों जाम लगता है।
रिपोर्ट : हरिओम कुमार