ख़बरें टी वी : बिहार शरीफ प्लेटफार्म पर बीपीएससी परीक्षा में लौटने वाले विद्यार्थियों के लिए ट्रेन में भी दिखाई दी ठेलम ठेल…जानिए
बिहार शरीफ प्लेटफार्म पर बीपीएससी परीक्षा में लौटने वाले विद्यार्थियों के लिए ट्रेन में भी दिखाई दी ठेलम ठेल…
ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : नालंदा जिले के मुख्यालय बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर आज बीपीएससी के परीक्षा में देने वाले अभ्यर्थियों के लिए जहां सरकारी बस अड्डा, निजी बस अड्डा सहित बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर हजारों हजार की भीड़ दिखाई दी …..
वही हर जगह पर ओवरलोड होकर लोग अपने शहर के तरफ लौट के लिए आतुर दिखे।
बात बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन की है जहां करीब 2000 से ज्यादा लोग प्लेटफार्म पर पटना जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे इस वक्त दानापुर तिलैया स्पेशल ट्रेन आने से करीब करीब लोगों को जाने की जगह मिल गई।
कोई सीट पर कोई लेकर सीट पर कोई खड़ा तो फिर कोई रास्ते में बैठकर और खड़े-खड़े निकल गए। वही बिहार के कई शहरों से एग्जामिनेशन स्पेशल ट्रेन चलाई गई परंतु बिहार शरीफ या राजगीर से पटना के लिए कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं दिया गया था ।