• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: छठ पर्व को लेकर बिहार शरीफ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था इस प्रकार है….

Bykhabretv-raj

Oct 24, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

 

छठ पर्व को लेकर बिहार शरीफ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था इस प्रकार है….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: इस वर्ष छठ पूजा 2025 दिनांक 27.10.2025 (संच्या अर्घ्य) एवं 28.10.2025 (प्रातः अर्घ्य) को होना है। उक्त अवसर पर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था सुचारू रूप संचालित किये जाने हेतु दिनांक 27.10.2025 को पूर्वाहन समय 11:00 बजे से दिनांक 28.10.2025 को समय 11:00 बजे पूर्वाह्न तक निम्नवत व्यवस्था की गयी है :-

A *. प्रतिबंधित मार्ग-* बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत तीन पहिया/चार पहिया/टोटो इत्यादि छोटे सवारी वाहनों का निम्नांकित मार्गों में परिचालन प्रतिवंबंधित किया जाता है:-
✓ भराव खंदक से पोस्ट ऑफिस मोड़ पुलपर होते नबाब रोड बिचली खण्दक की ओर एवं कटरा पर की ओर।
✓बिचली खण्दक मोड़ से बनौलिया महलपर सालुगंज मोड़ होते बाबा मणिराम अखाड़ा तक।
✓मोगलकुआँ मस्जिद के पास से बसारविगहा छठ घाट की ओर।
✓ सोहसराय चौक से सूर्य मंदिर छठ घाट, आशानगर की ओर।
✓भैंसासूर मोड़ से टेलीफोन एक्टसचेंज होते धनेश्वर घाट एवं आलमगंज की ओर।
✓ कुमार सिनेमा तिनमुहानी से धनेश्वर घाट की ओर।
✓ सोगरा कॉलेज से दरगाह तीनमुहानी नदी मोड़ होते हुए बाबा मणिराम अखाड़ा।

*B. रूट डायवसर्जन (Root Divertion) वैकल्पिक मार्ग* :-
✓बरविगहा शेखपुरा की ओर से आने वाली सवारी बसें, जो बिहारशरीफ से होते हुए पटना जाती है, वैसे सभी वाहन नकटपुरा बायपास से सोहसराय हॉल्ट मोडा पचासा होते हुए पटना जायेगी।
✓बरविगहा एवं अस्थावां की ओर जाने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन आदर्श हाई स्कूल के सामने अवस्थित बरविगहा बस स्टैंड तक ही रहेंगे। शहर के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ की निदेश दिया जाता है कि उक्त स्थल पर ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
✓ रहुई तरफ से अपने वाली सभी प्रकार के बड़ी बसे, ट्रक मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन नेशनल हाई स्कूल, शेखाना के पहले तक रहेंगे। शहर में उक्त वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ की निदेश दिया जाता है कि उक्त स्थल पर ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
✓बख्तियारपुर की ओर से अपने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य व्यवसायिक चार पहिया वाहन पचासा मोड़ से वायपास होकर जाएगे। इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ की निदेश दिया जाता है कि होटल एलीट के पास ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
✓ 17 नम्बर चौक से एवं उसके आगे दक्षिण थोड़ी दूरी पर से सोहसराय बाजार की तरफ सभी प्रकार के बड़े बसे, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेंगे। इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ की निदेश दिया जाता है कि उक्त्त स्थल पर ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
✓ अम्बेदकर चौक से अपने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन का परिचालन रामचन्द्रपुर बस स्टैंड तक ही रहेगा। उसके आगे वाहन नहीं जायेंगे।
✓राजगीर मोड के तरफ से अपने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन सोगरा कॉलेज बिहारशरीफ मोड़ के पास ही रहेगा। इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ की निदेश दिया जाता है कि उक्त स्थल पर ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
✓कारगील बस स्टैंड में अस्थायी सरकारी बस स्टैंड कार्यरहत रहेगा। नवादा की ओर से आने वाली सरकारी बसे, जो पटना तक जाती है, वे सभी कारगील बस स्टैंड में पार्किंग करेंगे एवं बायपास होते हुए कारगील बस स्टैंड जायेंगे एवं वही से पुनः वायपास होते हुए पटना लौटेंगे। शहर में अवस्थित सरकारी बस स्टैंड में कोई भी बसे नहीं आयेगी।

*C.ड्रॉपगेट/बैरियर* निम्नांकित स्थलों पर वैरियर लगाने की आवश्यकता
✓संत वावा ट्रेडर्स/कुश्ती मैदान के पास
✓सोगरा कॉलेज मोड़
✓ टाउन उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ के पास
✓बाबा मणिराम अखाडा तालाब खैराबाद मोड़ के पास
✓बाबा मणिराम अखाड़ा दक्षिण घाट के तरफ
✓ नई रहुई रोड़ ईमादपुर जाने वाले रास्ते ✓आदर्श उच्च विद्यालय खण्दक स्टेशन रोड के पास
✓बिजली खण्दक मोड़ के पास अखाड़ा पर जाने वाले रास्ते में
✓ भरावपर मोड़ से पुलपर जाने वाले रास्ते में
✓कुमार सिनेमा के पास तिराहा पर
✓टेलीफोन एक्टसचेंज मोड़ के पास धनेश्वर घाट जाने वाले रास्ते में
✓पचासा मोड एलिट होटल के पास
✓कोसूक पुल के उत्तर एवं दक्षिण डायभर्सन के पास
✓आशा नगर पेट्रोल पम्प के पास (17 नंबर समधिनिया मोड़ की ओर)

सभी संबंधित थानाध्यक्ष को निदेश दिया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ड्रॉपगेट/वैरियर स्थल के पास पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ अपने स्तर से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी / कमी को प्रतिनियुक्त करेंगे

प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ को निदेश दिया जाता है कि उक्त अवसर पर वाहनों के व्यवस्थित ढंग से पार्किंग हेतु निम्नांकित स्थलों पर अपने स्तर से पार्किंग स्थल का बैनर लगवायेंगेः-

D *. पार्किंग स्थल-* निम्नांकित स्थलों को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है :-
✓ टाउन हाई स्कूल के मैदान में
✓सोगरा कॉलेज के मैदान में
✓श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान में
✓ किसान कॉलेज के मैदान में