October 18, 2024

#nalanda: देव संस्कृति विश्वविद्यालय, उत्तराखंड से आए आचार्य एवं छात्र-छात्राओं का राजगीर मे हुआ भव्य स्वागत …. जानिए

 

 

 

 

देव संस्कृति विश्वविद्यालय, उत्तराखंड से आए आचार्य एवं छात्र-छात्राओं का राजगीर मे हुआ भव्य स्वागत ….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय उत्तराखंड से शैक्षणिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिकस्थलों का दर्शन करने आए आचार्य एवं छात्र-छात्राओं का सृजन नालंदा एवं गायत्री परिवार की ओर से पुष्पमाला व चंदन लगाकर किया गया भव्य स्वागत l इस यात्री दल में 22 छात्र – छात्रा, प्रोफेसर एवं इतिहास के विभाग अध्यक्ष शामिल हैl यह यात्रा 14 और 15 अक्टूबर 2024 को पर्यटन स्थल राजगीर स्थित ब्रह्म कुंड,गुरुद्वारा शीतल कुंड, अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, राजगीर, विश्व शांति स्तूप, मगध सम्राट जरासंध अखाड़ा, स्वर्ण भंडार, मनियर मठ, साइकोपियन वाल, भगवान कृष्ण चरण दर्शन, जापानी मंदिर एवं वीरायतन म्यूजियम का दर्शन कियाl उत्तराखंड से आए इतिहास के विभाग अध्यक्ष डॉ मोना ने कहा कि मैं 18 वर्षों से बिहार भ्रमण के लिए प्रयास कर रही थी परंतु बिहार के प्रति गलत धारणा होने की कारण हमारे छात्र-छात्रा प्रत्येक वर्ष देश के अलग-अलग राज्यों में शैक्षणिक भ्रमण के लिए जाते थे परंतु बिहार के लिए तैयार नहीं हो पाए थे मेरे अथक प्रयास के बाद सब की सहमति बनी l मुझे आने के बाद जो मान सम्मान स्वागत अभिनंदन बिहार के लोगों के द्वारा जो दिया गया यह मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है रहा मैं धन्यवाद देता हूं ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत, सृजन परिवार एवं गायत्री परिवार को जिनके अथक प्रयास से प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा के तर्ज पर बना पारंपरिक संसाधन एवं पारंपरिक तरीके से जीरो नेट , बिल्कुल प्रदूषण मुक्त एवं 1255 एकड़ में बना अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय नालंदा राजगीर को विस्तार से जाने का मौका मिला l सचमुच ज्ञान की भूमि नालंदा को मैं शत शत नमन करती हूं l मैं प्रत्येक साल अपने बच्चों के साथ यहां भ्रमण के लिए लाना चाहूंगी l अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय नालंदा राजगीर की इतिहास के विभाग अध्यक्ष पटनायक सर एवं अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्टार सर (पदाधिकारियो )को धन्यवाद देता हूं जो अपना बहुमूल्य समय देकर विश्वविद्यालय की परिसर का दर्शन एवं व्यवस्था को विस्तार पूर्वक जानकारियां दी l मैं धन्यवाद देता हूं ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत जी एवं सिद्धनाथ जी को जिनके अथक प्रयास से यह सौभाग्य प्राप्त हुआ l इस यात्री दल में कुमारी सीमा,ज्योति कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, विदुषी,नैंसी,नामदेव,अदिति पांडे, आस्था गुप्ता, भावना शर्मा,दिव्या कुमारी,ज्योति, रंजन,कुमकुम ठाकुर, महेश कुमार पटेल, मानवी चंद्र, प्राचीचौहान, रोहित यादव,शारदा शुक्ला, श्रृंगेश श्रीवास्तव, विनायक ठाकुर दो दिवसीय राजगीर भ्रमण में आया अतिथियों का स्वागत एवं व्यवस्था मे सृजन नालंदा से निशा कुमारी, कोमल कुमारी एवं आकाश कुमार, गायत्री परिवार से हरिहर प्रसाद,अजय सिंह , भरत कुमार, बच्चन सिंह सत्येंद्र कुमार आदि व्यवस्था में सहयोग किया l