BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई…जानिए

 

 

 

 

 

ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : बिहार शरीफ के स्थानीय सुंदरगढ़ स्थित ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस विदाई समारोह को यादगार बनाने में क्लास 9वी कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा अपना साथ प्रतिशत योगदान दिया। इस समारोह में ब्रिलिएंट ग्रुप में बिताए हुए अपनी खट्टी मीठी यादों को साझा किया एवं अपने जीवन के बेहतरीन पलों में से एक पल ब्रिलिएंट में बिताए गए अपने शिक्षा ग्रहण कर अपने मार्ग को सुव्यवस्थित कर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षकों के द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा पाने की भी दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मंच पर आकर साझा किया। तथा यह भी बताने की पूरी कोशिश की कि वे आगे चलकर आईएएस आईपीएस डॉक्टर इंजीनियर बिजनेसमैन चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रोफेसर बनने की लालसा का संजोकर रखे हुए हैं। इस मौके पर ब्रिलिएंट ग्रुप के डायरेक्टर डॉक्टर धनंजय कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की विदाई समारोह बच्चों के भविष्य में एवं शिक्षकों के लिए एक अद्भुत संगम होता है बच्चे पढ़कर अपने निश्चित भविष्य में एवं उच्च शिक्षा ग्रहण के हेतु विद्यालय से बाहर जाएंगे एवं नए बच्चे विद्यालय में आकर शिक्षा ग्रहण कर पुणे एक पौधा बनकर बाहर निकलेंगे अब बच्चों को समझना है कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर किस प्रकार वे फलदार एवं छायादार वृक्ष बनाकर परिवार एवं समाज की मदद करेंगे इसलिए विद्यार्थी जीवन एक अमूल्य जीवन है अपने जीवन को जाया नहीं करें अपने माता-पिता एवं गुरु की सेवा एवं आशीष ग्रहण कर अपने नए भविष्य की ओर अग्रसर हो। विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर शशी भूषण कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहे कि हमेशा सकारात्मक सोच को बनाए रखना है …..

 

 

क्योंकि सकारात्मक ही हमारा सच्चा साथी है इसके सहारे ही हम सही मार्ग पा सकते हैं मां-बाप शिक्षक समाज परिवार पर्यावरण की सेवा भी हमारा मूल कर्तव्य बन जाता है जब हम कोई बड़ा मुकाम पा लेते हैं । इस बीच 9 क्लास के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के नित्य नाटिका संगीत एवं हास्य एवं गुदगुदाते हुए रंगारंग रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभा में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इसी बीच डायरेक्टर सर चेयरमैन सर एवं प्राचार्य मैडम के हाथों सभी 10वीं वर्ग के विद्यार्थियों को विद्यालय प्रशासन की ओर से फाइल एवं पेेन पारितोषिक के रूप में दिया गया सभा का अंत वोट ऑफ थैंक्स राकेश सर के द्वारा दिया गया एवं अंततः विद्यालय के वरिष्ठ अंग्रेजी के शिक्षक मिथिलेश सर के द्वारा आशीर्वचन दिया गया। विद्यालय भवन में शिक्षकों के तौर पर रंजय सिंह किशोर कुमार पांडे एसके पांडे अमित कुमार राज किशोर सिंह एसके गांगुली नाजिया खान अर्पणा मैडम दुरक्षा मैडम हिना मैडम उपस्थित रहकर सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया।