ख़बरें टी वी : बी सी एस के छात्र एवं छात्रों ने मिलकर भाई बहन का पवित्र रिश्ता वाला त्यौहार रक्षाबंधन मनाया …जानिए
बी सी एस के छात्र एवं छात्रों ने मिलकर भाई बहन का पवित्र रिश्ता वाला त्यौहार रक्षाबंधन मनाया …
ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज बिहार सेन्ट्रल स्कूल शिक्षानगर, डोइया के प्रांगण में छात्र एवं छात्रों ने मिलकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया इस अवसर पर छात्राओं ने छात्रो की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के प्यार का इजहार किया। साथ ही प्रांगण में लगे पेड़ो को राखी बांधकर उसकी सुरक्षा का उत्तरदायित्व लिया और यह प्रण किया कि हमलोग अपने घरो मे 10-10 पेड़ लगायेंगे जिससे हमारे जीवन की रक्षा हो सकेगा। क्यो कि हम मनुष्य जो ऑक्सिीजन लेते है वह हमे पेडो से प्राप्त होता है. बिहार सेन्ट्रल स्कूल के बच्चो एवं बच्चियों ने
पेड़ अधिक जीवन सटीक”।
नारा बुलंद किया देते हुए यह संकल्प लिया कि “पेड़ अधिक लगाये गे जीवन सुरक्षित पाएंगे”
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय के निर्देशक श्री रामदेव प्रसाद एवं प्राचार्य श्री श्याम सुन्दर प्रसाद, – सहयोगी शिक्षकगण रेशमा निरंजन शैलेन्द्र राम सर, रणधीर प्रिंस माही, संगीता, गुड़ मंटू, सम्भु सर, विद्या, सुप्रिया, इत्यादि लोगो ने भाग लिया।
बच्चो को रक्षा बंधन के बारे मे बताया और कर्णावती एवं हिमायु जो हिन्दुस्तान के शासक थे, वे लोग किस तरह इस कोमल सी राखी का धागो की लाज बचाने के लिए अपने आप को कृत संकल्प किया था। ऐसी अनेक गाथाओं को बच्चों के बीच में प्रस्तुत किए गए और रक्षा बंधन के त्योहार को मनाते हुए इनके गाथा से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवशर पर के स्कूल के नेहा, आराधया, आशाप्रिया, अंशु, मतासा, नीशा कशिस, प्रतिभा, स्वीटी शाम्या सिमरन सृष्टि प्रगती सुमन अर्पिता आतिफ, जैद, आयुष आदि बच्चो ने बढ़-चढ़ कार्यक्रम में भाग लिया।