October 19, 2024

#nawada : यूजीसी जेआरएफ में चयनीत छात्र को विवेकानंद स्कूल में किया गया सम्मानित….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

यूजीसी जेआरएफ में चयनीत छात्र को विवेकानंद स्कूल में किया गया सम्मानित…..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-प्रखण्ड के मकनपुर ग्रामीण सह विवेकानंद पब्लिक स्कूल का पूर्ववर्ती छात्र शुभम कुमार को यूजीसी नेट एवं जेआरएफ में सफलता बाद शनिवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र को सम्मानित किया गया है। मौके पर विद्यालय के निदेशक शीतल सिंह व प्राचार्य परमानंद ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती है। और न ही कोई दायरा उसे बांध सकता है। मकनपुर गांव के किसान परिवार में जन्मे शुभम एवं शिवम दोनों सगा भाई एक साथ यूजीसी नेट क्वालीफाई कर स्कूल को गौरवांवित किया है। इस दौरान निदेशक द्वारा अपने प्रिय छात्र को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। साथ ही स्कूल के प्रतीक चिन्ह का ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

 

विज्ञापन

 

मौके पर विद्यालय के शिक्षक सीताराम कुमार, हरेराम कुमार, उपप्राचार्य सतीश कुमार समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी एवं विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। मौके पर सफल शुभम ने विद्यालय के शैक्षणिक विकास यात्रा एवं अन्य गतिविधियों की प्रशंसा किया। दूसरी ओर बाजार के कोइरी टोला निवासी मोहिउद्दीनपुर पंचायत की पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी का पुत्र डा. जितेंद्र कुमार को भी यूजीसी नेट में सफलता मिली है। इससे पहले जितेंद्र का चयन अभियंत्रण महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर के रूप में भी हो चुका है। देवी स्थान सहित प्रखंडवासियों ने डॉ. जितेंद्र को शुभकामनाएं बधाई दिया है।

 

विज्ञापन

 

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन

 

Other Important News