December 4, 2024

ख़बरे टी वी – पिछले कई आपदाओं में समाज के लिए मदद एवं वर्तमान स्थिति में कोरोना पीड़ित लोगों के लिए मसीहा के रूप में पप्पू यादव ने जो संघर्ष किए हैं वह सराहनीय है परंतु अब पप्पू यादव उर्फ राजीव रंजन यादव की गिरफ्तारी निंदनीय।

पिछले कई आपदाओं में समाज के लिए मदद एवं वर्तमान स्थिति में कोरोना पीड़ित लोगों के लिए मसीहा के रूप में पप्पू यादव ने जो संघर्ष किए हैं वह सराहनीय है परंतु अब पप्पू यादव उर्फ राजीव रंजन यादव की गिरफ्तारी निंदनीय।

राजीव प्रताप रूडी के काले कारनामों को ढकने के लिए सियासी गंदी चाल।

ख़बरे टीवी 93345 98481 – बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद एवं ठेला फुटपाथ भेंडर यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी एवं गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से जनता के तमाम तबके के लोग शर्म आहत हैं तथा इस घटना के बाद क्रोना पीड़ितों को मदद करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है यह ऐसी गंदी चाल है और इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया जाना माना जाएगा इसे राजीव प्रताप रूडी के पापों को ढकने की साजिश की बदबू आ रही है।

हम मांग करते हैं कि सरकार ऐसे कदम उठाने से बाज आए तथा जो वैश्विक महामारी में लाशों के कफन के सौदागर हैं उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा पप्पू यादव को अभिलंब रिहा किया जाए ऐसी परिस्थिति में हम लोग अब चुप नहीं बैठ सकते हम सड़क पर उतरेंगे और इसका प्रतिरोध करें और जब तक करते रहेंगे जब तक की उन्हें रिहा नहीं किया जाता ।