राष्ट्रीय युवान सेवा फेलोशिप के माध्यम से विद्यालय के प्रांगण का सफाई बच्चों के द्वारा किया गया…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv : राष्ट्रीय युवान सेवा फेलोशिप के माध्यम से पटना के स्थानीय विद्यालय एन एस एकाडमी में श्रम संस्कार के द्वारा विद्यालय के प्रांगण का सफाई बच्चों के द्वारा किया गया साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित कैलाश बिहारी मेमोरियल ट्रस्ट की सचिव समिता शरण ने कहाँ की स्वाच्छता के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा यह फेलोशिप बच्चों और युवाओं के बीच फैलाने का कार्य कर रही हैं जो बहुत ही सहरानीय कदम हैं। सफाई का यह बीज अंकुरित होकर एक पौधा बनेगा और भारत देश को स्वच्छ सुंदर बनाएगा। श्रम संस्कार के बाद राष्ट्रीय युवा योजना की सदस्या शाइमा प्रवीण ने भाईजी के बात को याद दिलाते हुए कहाँ की भाईजी के कैंप में ज़ब हम गए तो वहाँ नारा सुने एक घंटा देह को एक घंटा देश को अभी हम सभी सफाई किए वह देश के लिए था अब हम सभी आपने जीवन में योग को भी आत्मसात करें और उन्होंने योग सिखाना शुरू किया। एन एस अकादमी की उपप्रचार्या कोमल मेहता ने बच्चों को सम्बोधित करते कहाँ की देश को जितना स्वच्छ हम सफाई योग से किए उसी प्रकार हमें सभी धर्मो की प्रार्थना के जरिए सभी धर्मो को सम्मान देना सीखना होगा क्योंकि धर्म तोड़ता नहीं जोड़ता ये प्रमाणित करता हैं सर्व धर्म प्रार्थना और वह प्रार्थना कराना शुरू की अंत सभी सदा सुखी होवें, सभी मंगलता पावे ना किसे कोई दुःख हो ॐ शान्ति ही शान्ति ही कह कर पुरे विश्व में शान्ति की कामना की। प्रार्थना के बाद सभी चित्रकारी और हस्तकला का प्रदर्शन करते हुए दिया पेपर कटिंग कर बनाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाइमा ,, कोमल ,,नंदिनी ,, प्रिया ,, दिलकश ,, अफसा ,, कफी ,, आयुषी ,, नेहा ,, सोनी ,, कोमल sagar ,,ज़ीनत आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
