• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: नशामुक्त बिहार बनाने में किशोरियों की भूमिका अहम : डा. मानव

Bykhabretv-raj

Nov 27, 2025

 

 

 

नशामुक्त बिहार बनाने में किशोरियों की भूमिका अहम : डा. मानव

नशामुक्ति दिवस पर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता , प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार ..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: हिलसा ( नालंदा ) नशामुक्ति दिवस पर मध्य विद्यालय कछियावां के प्रांगण में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए . बच्चों द्वारा नशा सेवन से होने वाले नुक़सान को लेकर आकर्षक पेंटिंग बनाई गई .वहीं संगोष्ठी के माध्यम से बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी गई . इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि नशा हर तरह के अपराध की जननी है . शराब तंबाकू तन मन के डाकू है जो न केवल स्वास्थ्य को हानि पहुँचाता है बल्कि संस्कार भी चौपट कर देता है . बच्चे अपने अभिभावकों को प्रेरित कर सकते हैं . इस दौरान प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को डा. मानव ने पुरस्कृत किया तथा प्रतिभागियों की हौसला आफजाई की . विद्यालय के एचएम उपेन्द्र कुमार , राजकिशोर प्रसाद , मनोज कुमार , उमा कुमारी एवं पूनम कुमारी ने भी बच्चों के अंदर उत्साह का संचरण करते हुए इस तरह के कार्यों में निरंतर भाग लेने का आह्वान किया .