खबरें टी वी : लुटे गए सामान के साथ लुटेरा हुआ गिरफ्तार, लुटेरे का पूर्व में भी है अपराधिक इतिहास…जानिए पूरी खबर
लुटे गए सामान के साथ लुटेरा हुआ गिरफ्तार, लुटेरे का पूर्व में भी है अपराधिक इतिहास…
खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम के साथ प्रेम सिंघानिया की रिपोर्ट : 14.07.22 को वादी पंचानंद कुमार पिता- उमेश पासवान सा०- खोजकीपुर थाना- सरमेरा जिला – नालंदा जो कि ग्रामीण चिकित्सक है , वह दिनांक 14.0722 को अपने कन्हौली स्थित क्लिनिक से होण्डा मोटर साइकिल नं ० – बीआर 21 एक्स 0311 पर सवार होकर अपने घर खोजकीपुर की तरफ रात्रि में जा रहे थे ,
इसी बीच जब वे छोटकी केनार और अहियापुर रोड में बाहा पर पहुॅचे तो तीन अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा उनका मोटर साईकिल मोबाईल पर्स एवं अन्य सामान लूट लिया गया । वादी के लिखित आवेदन के आधार पर सरमेरा थाना कांड संख्या -180 / 22 दिनांक 14.07.22 धारा -392 मा ० द ० वि ० के अंतर्गत अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
गिरफतार अभियुक्तों का नाम पता : पुलिस अधीक्षक , नालंदा महोदय के द्वारा इस लूट की घटना को काफी गंभीरता से लेते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर बिहारशरीफ , नालंदा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया , उसमे थानाध्यक्ष सरमेरा , सरमेरा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा जिला सूचना इकाई के पुलिस कर्मी शामील थे । पुलिस टीम के द्वारा त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा तकनिकी साक्ष्य एवं आसूचना के आधार पर छापामारी करते हुए घटना में शामिल सभी चारों अपराधकर्मीयों को पाँच ( 05 ) दिनों के अन्दर गिरफतार कर कांड का सफल उदभेदन कर लिया गया । घटना में लूटा गया मोटर साईकिल , मोबाईल को बरामद किया गया है ।
इस घटना में गिरफतार अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है । गिरफतार अभियुक्तों के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुये अपनी – अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है ।
बरामदगी :
1. लूटा गया मोटर साईकिल होण्डा नं०- बीआर 21 एक्स 0311 2 घटना में प्रयुक्त मोबाईल सेट 01 3. घटना में लूटा गया मोबाईल सेट -01
टीम के सदस्यगण :
1. विकाश कुमार पे ० – दयानंद यादव 2. सोनू कुमार पे 0 – किशोरी यादव 3. रविन्द्र कुमार पे ० रूदल यादव तीनों सा ० फतेहपुर डुमरा थाना- सरमेरा 4. दुलारचंद कुमार पे ० – लखन यादव सा ० अस्थावों थाना – अस्थावों नालंदा 1. डॉ ० मो ० शिब्ली नोमानी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर , बिहारशरीफ , नालन्दा । 2. पु ० अ ० नि ० सह थानाध्यक्ष विवेक राज सरमेरा थाना । 3. पु ० अ ० नि ० राकेश कुमार , सरमेरा थाना । 4. डी ० आई ० यू ० एवं सरमेरा थाना के अन्य पुलिसकर्मी ।