October 19, 2024

खबरें टी वी : लुटेरे ने बहाने से बुक किया कार और लूटने के मकसद से किया चालक की हत्या, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कातिलों को पकड़ा……. जानिए पूरी खबर

लुटेरे ने बहाने से बुक किया कार और लूटने के मकसद से किया चालक की हत्या, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कातिलों को पकड़ा….

खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम की रिपोर्ट : – दिनांक 30.06.22 को देर रात्री सरमेरा थानाक्षेत्र के चेरो वृंदावन के बधार में एक युवक का लाश बरामद हुआ एवं एक DEZIRE CAR REG NO BRO1FR – 6851 को बरामद किया गया , तत्पश्चात् वादी सुरेश पासवान पे०- वृजनन्दन पासवान सा ० शाहीचक , थाना – बेउर , जिला – पटना के लिखित आवेदन के आधार पर सरमेरा थाना कांड सं0-167 / 22 दि०- 01.07.22 धारा 302 / 34 भा 0 द 0 वि 0 के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । वादी सुरेश पासवान पे ० – वृजनन्दन पासवान , ग्राम साईचक थाना- बेउर जिला – पटना ने प्राथमिकी में ये उल्लेख किया की उनका पुत्र कुन्दन कुमार उर्फ रोहित राज उम्र 25 वर्ष दो बजे दिन में अपनी कार पटना जंक्सन से सकसोहरा जाने के लिए दो व्यक्ति को बैठाकर निकला था । जिसका मोबाईल 07.00 बजे शाम के बाद बंद पाया गया । पुलिस के द्वारा सूचना देने पर सरमेरा थाना आकर अपने पुत्र के शव को पहचान किया तथा प्राथमिकी दर्ज कराये है । इस पूर्णतः अज्ञात घटना / कांड को पुलिस अधीक्षक महोदय नालन्दा के द्वारा काफी गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बिहारशरीफ के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया उसमे थानाध्यक्ष सरमेरा , सरमेरा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा जिला सूचना इकाई के पुलिस कर्मी शामील थे । पुलिस टीम के द्वारा तवरित गति से अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा तकनिकी साक्ष्य एवं आसूचना के आधार पर छापामारी करते हुए घटना में शामील चार अपराधकर्मीयों को पटना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर तीन ( 03 ) दिनों के अन्दर कांड का सफल उदभेदन कर लिया गया । इस घटना में अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास पाया गया है तथा घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मियों की पहचान की गयी है , जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा छापामारी किया जा रहा है । अनुसंधान के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है की अभियुक्त के द्वारा मृतक को पटना स्टेशन पर से गाड़ी छीनने की मंशा से किराये के नाम पर लाया गया तथा घटनास्थल पर उसकी हत्या कर दी गयी तथा शव को बधार मे फेंक दिया गया तथा स्थानीय पुलिस की गश्ती के कारण कार को लेकर नही भाग सका । मृतक के कार से गढ़ासा एवं अपराधकर्मी का खुन लगा सर्ट एवं जिन्स को बरामद किया गया तथा साक्ष्य संकलन हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला , बिहार , पटना की टीम के विशेषज्ञयों को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है ।

 

बरामदगी : 1. मृतक का डिजायर कार 2. घटना में प्रयुक्त हथीयार ( गड़ासा ) 3. अपराधकर्मी का खुन लगा कपड़ा एवं जुता 4. अपराधकर्मी द्वारा घटना में प्रयोग किया गया मोबाईल ।

गिरफतार अभियुक्तों का नाम पताः 1. प्रिंस कुमार पे ० – रामदयाल प्रसाद सा ० – पोआरी , 2. कुणाल कुमार , पे ० – किशोर कुमार उर्फ नन्दकिशोर प्रसाद , ग्राम पटेलनगर , हरनौत दोनो थाना – हरनौत , जिला – नालन्दा ।

अपराधिक इतिहास : 3. रिषु कुमार पे ० – संजीव सिंह सा०- सिरसी थाना- कल्याणविगहा , ओ 0 पी 0 ( हरनौत ) जिला – नालन्दा । 4. बिक्रम कुमार पे0- ललन कुमार सा ० – चौधराईन चक , थाना – बेल्छी , जिला – पटना । 1. हरनौत थाना कांड सं0-146 / 19 दि0-06.04.19 धारा -392 भा 0 द 0 वि 0 में प्रिंस कुमार आरापे पत्रित है । 2. वर्ष 2021 में उत्पाद थाना गया में प्रिंस कुमार एवं विक्रम कुमार आरोप पत्रित है ।

 

टीम के सदस्यगण : 3. वर्ष 2018 में लड़की के अपहरण करने में हरनौत थाना में प्रिंस कुमार के विरूद्ध कांड दर्ज है । 4. वर्ष 2018 में मोटरसाईकल चोरी करने के आरोप में विक्रम कुमार के विरूद्ध हरनौत थाना में कांड दर्ज है और आरोप पत्रित है । 1. डॉ ० मो ० शिब्ली नोमानी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर , बिहारशरीफ , नालन्दा । 2. पु ० अ ० नि ० सह थानाध्यक्ष विवेक राज , सरमेरा थाना । 3. पु ० अ ० नि ० सह थानाध्यक्ष देवानन्द शर्मा , हरनौत थाना । 4. पु ० अ ० नि ० राकेश कुमार , सरमेरा थाना । 5. ० अ ० नि ० चन्दन डी ० आई ० यू ० प्रभारी , नालन्दा । 6. डी ० आई ० यू ० एवं सरमेरा थाना के अन्य पुलिसकर्मी ।

Other Important News