December 9, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभागार हरदेव भवन में राजस्व की समीक्षात्मक बैठक की ….. जानिए पूरी खबर

बिहार शरीफ के हरदेव भवन सभागार में राजस्व की समीक्षात्मक बैठक संपन्न…

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – नालंदा के जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभागार हरदेव भवन में राजस्व की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की गई।
जिला पदाधिकारी ने अभियान बसेरा की प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा से बैठक की शुरुआत की।
अभियान बसेरा के तहत अंचल स्तर पर कुल 305 मामले लंबित पाए गए।करायपरसुराई अंचलाधिकारी से अभियान बसेरा के तहत बांटे गए पर्चे के बारे में पूछा गया पर जबाब नहीं दी गई।वहां कुल 47 मामले लंबित हैं। जिला पदाधिकारी ने सी ओ करायपरसुराई के वेतन बंद के आदेश दिए।इसी तरह हरनौत अंचल में 42 मामले लंबित रहने तथा शून्य प्राप्ति पर अंचलाधिकारी के वेतन बंद करने का आदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जलाशय या उसके आस-पास के भूमि को अभियान बसेरा के तहत नहीं दी जानी है।उन्होंने निदेश दिया कि सभी लंबित मामलों को अगले एक सप्ताह में निष्पादित करें।
अतिक्रमणबाद के तहत जिले में कुल 143 मामले लंबित रहने पर विस्तृत जानकारी मांगी गई।
बास स्थल क्रय योजना में 7 मामले लंबित हैं जिसमें 5 मामले रहुई अंचल के हैं जिन्हें शीघ्र निष्पादित करने के निदेश दिए गए।
ऑनलाइन म्यूटेशन की समीक्षा में कुल 12715 आवेदन एक्सपायर्ड पाए गए जिसपर जिला पदाधिकारी काफी नाराज हो गए।सबसे अधिक लंबित आवेदन हरनौत के 1919,राजगीर के 1789 तथा हिलसा के 1394 थे जिनसे स्पष्टीकरण पूछा गया तथा संबंधित अंचलाधिकारियों के 1 दिन के वेतन बंद का आदेश दिया गया।इसी तरह बेन तथा हिलसा अंचल में भी 8 फीसदी से ज्यादा एक्सपायर्ड मामले थे जिनके अंचलाधिकारियो को स्पष्टीकरण तथा 1 दिन के वेतन बंद के आदेश दिए गए।

इसके अतिरिक्त अन्य अंचल जहां 5 फीसदी से ज्यादा वैसे एक्सपायर्ड मामले हैं से स्पष्टीकरण पूछा गया।वे अंचल हैं: रहुई, चंडी,कराईपरसुराय,इस्लामपुर,नूरसराय, कतरीसराय तथा परवलपुर।
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले अंचल हैं गिरियक,बिंद तथा अस्थावां जहां 0.03,0.57 तथा 1.73 फीसदी ही आवेदन एक्सपायर्ड हुए थे।
आर टी पी एस द्वारा लंबित कुल 26 आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के आदेश दिए गए।
भू- लगान वसूली में सबसे कम वसूली करने वाले तीन अंचलाधिकारियों कटरीसराई,अस्थावां तथा थरथरी से स्पष्टीकरण पूछा गया।इसमें बिहारशरीफ, सरमेरा तथा बेन सबसे अच्छे स्थान पर रहे।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता नालंदा श्री नौशाद आलम तथा उप विकास आयुक्त नालंदा श्री वैभव श्रीवास्तव सहित सभी डी सी एल आर तथा सी ओ उपस्थित थे।

Other Important News