नेक इरादों और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है कि आज बिहार में प्रति व्यक्ति आय 66,828 रुपए हो चुकी है:- मंत्री श्रवण कुमार।
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : बिहारशरीफ। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने सोमवार को बिहारशरीफ स्थित प्रखण्ड कार्यालय में दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों की सुविधा और स्वतंत्रता में वृद्धि करना था। मंत्री श्रवण कुमार ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण करते हुये कहा कि बिहार सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। साथ ही दिव्यांगजनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। दिव्यांगजनों को समाज में बराबरी का हक दिलाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा, हमारी सरकार का उद्देश्य हर एक व्यक्ति को समावेशी विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है। दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं, और उन्हें समान अवसर देना हमारी प्राथमिकता है। इस ट्राई साइकिल वितरण से दिव्यांगजन को अपनी यात्रा में आसानी होगी और वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम और बढ़ सकेंगे।बिहार आज विकास दर में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला राज्य है। आज यहाँ प्रति व्यक्ति आय 66,828 रुपए हो चुकी है, जो 2005 में केवल 7,914 रुपए हुआ करती थी। यह संभव हुआ है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेक इरादों और दूरदर्शी नेतृत्व से।वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य की विकास दर 14.47 प्रतिशत रही, जो झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से कहीं आगे है मुख्यमंत्री का बिहार के विकास के प्रति दृढ़ संकल्प और नेक इरादों से बिहार प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।
सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा,दिव्यांगजन के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। हमें अपने समाज के ऐसे वर्ग के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए। यह ट्राई साइकिल उन्हें अपनी दैनिक गतिविधियों में अधिक स्वतंत्रता और आत्मविश्वास प्रदान करेगी। इस अवसर पर कुल 23 दिव्यांगजन के बीच ट्राई साईकिल का वितरण किया गया जिसमें बिहारशरीफ प्रखंड़ के 10, अस्थावां प्रखंड के 6, नूरसराय प्रखंड के 4 और चंडी प्रखंड के 3 दिव्यांगजन शामिल थें। इस अवसर पर बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी प्रभात रंजन, जदयू महानगर अध्यक्ष नदीम जफर उर्फ गुलरेज अंसारी, जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा उपेंद्र दिलवाला,रंजीत सिंह, संजय राम चंद्रवंशी, संजीत पटेल,आकाश कुमार काजल, राजू साव,नीतीश पाण्डेय, मनोज मुखिया, राशिद, मंटू कुशवाहा,नवीन राउत,अनुज कुमार,पूर्व मुखिया युगल किशोर प्रसाद विश्वास सिंह डी पी एस कुशवाहा राजीव स्वर्णकार मो राशिद इम्तियाज अंसारी,डब्ल्यू आदि मौजूद थें।