October 19, 2024

ख़बरे टी वी – ठेला फुटपाथी दुकानदारों को दिए गए प्रधानमंत्री निधि योजना के अंतर्गत ऋण की वसूली तत्काल स्थगित की जाए, लॉकडाउन से ठेला फुटपाथी दुकानदारों के परिवारों की स्थिति अत्यंत दयनीय होती जा रही है सुबह यह लोग बाजार समिति जा कर सामान लाते हैं 7:30 से 8:00 बजे तक दुकान लगाते हैं फिर 10:00 बजे बंद करना पड़ता है जिससे इनका सामान पूरा नहीं बिक पाता….

 

*ठेला फुटपाथी दुकानदारों को दिए गए प्रधानमंत्री निधि योजना के अंतर्गत ऋण की वसूली तत्काल स्थगित की जाए ।*

*प्रत्येक ठेला फुटपाथ दुकानदारों को चिन्हित कर सबको ₹10000 की सहायता राशि अभिलंब प्रदान की जाए*

*ठेला लगाने के समय पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर समय को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बढ़ाया जाए*

ख़बरे टी वी – 9334598481 – इस आशय का संयुक्तवक्तव्य जारी करते हुए ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन (नालन्दा) जिला सचिव रामदेव चौधरी, अध्यक्ष किशोर साव महासचिव पाल बिहारी लाल एवं बी के एम यू के जिला सचिव राजकिशोर प्रसाद आईसा के जयंत आनंद ने बताया कि लॉकडाउन से ठेला फुटपाथी दुकानदारों के परिवारों की स्थिति अत्यंत दयनीय होती जा रही है सुबह यह लोग बाजार समिति जा कर सामान लाते हैं 7:30 से 8:00 बजे तक दुकान लगाते हैं फिर 10:00 बजे बंद करना पड़ता है जिससे इनका सामान पूरा नहीं बिक पाता है और हरी सब्जी तथा फल बेकार हो जाता है इतनी भीषण गर्मी के वजह से ।

ज्ञात हो कि इसके पहले प्रधानमंत्री निधि योजना के अंतर्गत जिन ठेला संचालकों को 10000 रुपये कर्ज़दिया गया था बैंककड़ाई से वसूल भी रहे हैं । जिससे ठेला संचालक आहत होकर उक्त नेताओं के समक्ष गुहार लगाया है उन्होंने बतलाया कि हम लोगों का दो वक्त की रोटी ही नसीब नहीं हो पा रहा है इस पर अभी ऋण चुकाना हम लोगों के बस की बात नहीं है ऐसी परिस्थिति में सरकार से हमारी प्रार्थना है कि ऋण वसूली तत्काल स्थगित की जाए कोरोना काल में जो बंदी का समय निर्धारित किया गया है उसे बढ़ाते हुए जिन ठेला संचालकों को प्रधानमंत्री निधि योजना के द्वारा ऋण नहीं मिला है,

 

उसे तत्काल ₹10000 ऋण दिया जाए उक्त नेताओं ने जिलाधिकारी नालंदा तथा नगर निगम के अधिकारियों से मांग किया है कि ऐसे तमाम ठेला संचालकों को मास्क – सैनिटाइजर एवं ग्लोब्स तत्काल उपलब्ध कराया जाए तथा इनके परिवार के भरण-पोषण को देखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करके तत्काल ऋण वसूली पर रोक लगाई जाए तथा सभी को ₹10000 प्रधानमंत्री निधि योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाए तथा इनके ठेला लगाने का समय भी बढ़ाया जाए।

Other Important News