#nawada : नप की बैठक में सर्वसम्मति से शहीद के नाम से चौक का नामांकन करने का प्रस्ताव पारित… जानिए
नप की बैठक में सर्वसम्मति से शहीद के नाम से चौक का नामांकन करने का प्रस्ताव पारित…
बयपास स्थित चांदनी चौक अब शहीद चंदन चौक के नाम से जाना जाएगा…
शहीद चंदन कुमार की फाइल फोटो
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-वारिसलीगंज बाईपास स्थित चांदनी चौक अब शहीद चंदन कुमार चौक के नाम से जाना जाएगा। जिसके लिए बुधवार को नप के मुख्य पार्षद रेखा देवी की अध्यक्षता और कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा के संचालन में बैठक कर सर्वसम्मति से शहीद के नाम से चौक का नामांकन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बता दे कि थाना क्षेत्र के नारोंमुरार निवासी मौलेश्वर सिंह का पुत्र शहीद चंदन कुमार आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। शहीद चंदन का पार्थिव शरीर आने के बाद क्षेत्र वासियों द्वारा बाईपास स्थित चौक को चंदन चौक नामकरण किया गया था। जहां शहीद का तस्वीर रखकर दीवाल पर चंदन सिंह चौक लिख दिया गया था। लेकिन दो दिन बाद ही अज्ञात बदमाशों द्वारा शहीद का फोटो हटा दिया गया और चंदन सिंह लिखे स्थान पर पेंट कर दिया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही सुबह से ही आक्रोशित क्षेत्र वासियों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। बाद में स्थानीय थाना में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ गोविंद तिवारी और मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि डब्लू गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय बुद्धिजीवी तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक बैठक कर वारिसलीगंज नगर परिषद के खरांठ पथ में बाइपास चौक का नामकरण शहीद चंदन सिंह चौक करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेकर प्रतिलिपि नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को सौंपा दिया गया। तथा बुद्धिजीवियों व अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन कर रहे युवाओं को मौके पर पहुंचकर अश्वस्त किया गया था की शहीद के नाम से चौक का नामकरण किया जाएगा।
सभी वार्ड सदस्यों ने प्रस्ताव सर्वसम्मति से किया पास…
अधिकारियों के निर्देश पर उक्त स्थान पर शहीद चंदन सिंह चौक लिख दिया गया था। तब जाकर प्रदर्शन कर रहे क्षेत्रवासी उक्त स्थल से जाम हटा दिया। थाना में लिए गए निर्णयों को अमलीजामा पहनाने के लिए बुधवार को मुख्य पार्षद के नेतृत्व में नप कार्यालय में सभी 25 वार्ड सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर चौक का नामकरण शहीद चंदन कुमार करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। मौके पर उप मुख्य पार्षद अरुण प्रसाद, वार्ड पार्षद रौशन कुमार, रेखा देवी, रंजना देवी, बलराम कुमार, श्वेतांग कुमार, राम पदारथ सिंह, पंकज कुमार, अविनाश शंकर शर्मा, रेखा देवी, रणजीत कुमार, राजेंद्र विश्वकर्मा, कनीय अभियंता अरुण कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी सुबोध यादव, सचिन कुमार, आलोक कुमार उर्फ सन्नी कुमार आदि उपस्थित रहे।
शहीद चंदन चौक पर लगाई जाएगी शहीद की प्रतिमा..
बुधवार को नगर परिषद कार्यालय के द्वारा सभी प्रकार के कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाईपास स्थित चौक का नाम शहीद चंदन कुमार चौक हो गया है। उक्त चौक पर शहीद चंदन कुमार सिंह का आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। जिसके लिए भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह सहित कई समाजसेवी आदमकद प्रतिमा लगाने का आश्वासन दे चुके हैं। बता दे शहीद का पार्थिव शरीर आने के समय 25 दिसम्बर को शहीद चंदन के नाम से नामकरण कर फोटो व तिरंगा लगाया गया था। जिस पर नगर परिषद की विधिवत मोहर लग गई। जिससे क्षेत्र वासियों में खुशी व्याप्त है।
रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन