November 22, 2024

#nalanda: डीएम द्वारा 19 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया….. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

जनता दरबार में जिलाधिकारी , नालंदा द्वारा 19 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 19 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

बाजितपुर ग्राम के आवेदक मिथिलेश तांती के द्वारा बताया गया कि वह 80% दिव्यांग है कृपया उन्हें आने-जाने में सहायता के लिए सरकार की ओर से मोटर युक्त ट्राईसाइकिल दिलाने की कृपा की जाए।
सम्बन्धित मामला निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, नालंदा को निर्देशित किया गया ।

बेनार ग्राम के आवेदक भोला पासवान के द्वारा बताया गया कि जो जमीन मुझे बंदोबस्ती से प्राप्त हुआ है उस जमीन को अन्य व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।
संबंधित मामले का निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया।

आवेदक सैयद मिसबाहुद्दीन मुनव्वर के द्वारा बताया गया कि जगदीशपुर जुआफर बाजार एवं जुआफार डीह के कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा उनके खेत में बोए हुए धान को काट लिया गया एवं उनके साथ मार पीट की गई ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या के निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी, नालन्दा को निर्देश दिया गया।

सरबहदी ग्राम के आवेदक अभिमन्यु सिंह के द्वारा बताया गया कि मेरे पिताजी की जमीन को अन्य लोगों के नाम से फर्जी तरीके से किए गए जमाबंदी को रद्द करते हुए स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद के नाम से जमाबंदी की जाए ।
संबंधित मामले को
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निवारण हेतु अपर समाहर्ता, नालंदा को निर्देश दिया गया।

आवेदक शिवमान प्रसाद के द्वारा बताया गया कि उनके पुत्र नरेश कुमार उनको छोड़कर अपने ससुराल में रहते हैं एवं उनके उनकी पत्नी को देखने वाला कोई नहीं है इसलिए भरण पोषण की सहायता की जाए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित समस्या के निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ को नियमानुसार सुनवाई करने का निर्देश दिया गया।

अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।