• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में समर कैंप का प्राइज डिसटीब्यूशन हुआ..

Bykhabretv-raj

Jun 30, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में समर कैंप का प्राइज डिसटीब्यूशन हुआ..

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

#ख़बरें टी वी: स्थानीय भैसासुर स्थित ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में समर कैंप का प्राइज डिसटीब्यूशन किया गया। जिस विद्यालय के जूनियर ग्रुप के बच्चों ने समर कैंप में हुए विभिन्न हिस्सों में भाग लेकर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कल विद्यालय के चेयरमैन सर के हाथों प्राइस बांटा गया। इस समर कैंप में बच्चों ने डांस ड्राइंग और जूनियर कंपटीशन में भाग लिया तथा प्रथम पुरस्कार के तौर पर ड्राइंग में द्वितीय ईशानी द्वितीय स्थान पर अनुष्का तथा तृतीय स्थान पर अरनव रहे। डांस में प्रथम स्थान अनुष्का को द्वितीय स्थान पल्लवी तथा तृतीय स्थान अर्णव राज ने हासिल किया। जूनियर कंपटीशन के तौर पर अंशिका भारती प्रथम स्थान प्राप्त की इस प्रकार कई सारे बच्चों को कंसोलेशन प्राइज भी दिया गया जिसमें सुहानी निकेत कुमार शिवन्या विद्युत तनुष रोही परी एवं डिशिका मेहता और अक्षांश कुमार रहे।

 

 

विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर शशी भूषण कुमार ने कहा कि समर कैंप मैं बच्चे अपने परिवार के साथ कहीं घूमने के लिए नाना नानी या दादा-दादी के यहां चले जाते हैं परंतु कुछ बच्चे ऐसे भी है जो शहर में रहते हैं तो इस भावना से प्रेरित होकर विद्यालय के द्वारा एक समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर क्लास के बच्चों के प्रतिभा को निखार गया सर ने बच्चों के निर्देशित कर यह कहा कि बच्चे अपने लक्ष्य पर फोकस करें एवं सेल्फ स्टडी को अपना सच्चा मित्र बनाएं बच्चे आज के समाज के सूत्रधार हैं बच्चों को परिवार और विद्यालय से जैसी शिक्षा मिलती है बच्चे वैसे ही बनते हैं। इसलिए हम सभी को एक कर्तव्य बन जाता है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक शिक्षा एवं कई प्रकार की नैतिक शिक्षा और प्रयोग शिक्षा का पूर्ण ज्ञान देना जरूरी है इस पारितोषिक वितरण समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने मिर्च और गांव का जो समा बंद है एवं तालिया की गडराहट से भवन गूंज उठा। पारितोषिक वितरण समारोह में सर का सहयोग रणजीत सिंह एवं नाजिया खान कर रहे थे तथा विद्यालय के सभी शिक्षक इस मौके पर उपस्थित होकर बच्चों की हौसला बढ़ा रहे थे। विद्यालय के शिक्षक में रंजय सिंह पवन कुमार विजय कुमार किशोर कुमार पांडे मोहम्मद नाजिम एसके गांगुली राजकुमार सिंह नाजिया खान मिलन मैडम सुरक्षा मैडम सीमा मैडम रौनक मिंस हिना मिस आरती मिस अनामिका एवं स्वामी मिस उपस्थित रहे।