October 18, 2024

#nalanda: डाक विभाग ने श्रावण माह के अंतिम सोमवार को लगाया गंगाजल बिक्री काउंटर…. जानिए

 

 

 

 

डाक विभाग ने श्रावण माह के अंतिम सोमवार को लगाया गंगाजल बिक्री काउंटर….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: सावन मास के आखिरी सोमवार एवम रक्षाबंधन को लेकर घनेश्वर घाट के समीप गंगाजल बिक्री काउंटर लागया गया । जिसके माध्यम से डाक विभाग द्वारा लोगों को गंगाजल उपलब्ध कराया गया।
डाक अधीक्षक नालंदा श्री कुंदन कुमार के निर्देशन पर श्रावण मास मौके पर प्रत्येक सोमवार को शहर के शिव मंदिरों में गंगाजल स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया था। इसे डाक कर्मियों ने आज अंतिम सोमवार को गंगाजल का स्टॉल लगाकर शिव भक्तो के आस्था को मजबूत करने का काम किया है।

विभाग के द्वारा पहले सोमवार को शहर के शिव मंदिर और धनेश्वरघाट एवम हिरण्य पर्वत मंदिर पर स्टॉल लगाया गया था।जहां से शिव भक्त गंगाजल का उपयोग लेकर कर सकते हैं। वहीं अगर हम बात करें तो डाक विभाग चिट्ठी व मनीआर्डर सहित अन्य वस्तुएं लोगों के घरों तक पहुंचाता है। लेकिन पहली बार सावन के महीने में गंगाजल भी आपके घरों तक उपलब्ध कराया गया है।

आखिरी सोमवार सावन पूर्णिमाको लेकर मंदिरों में रही धूम।।

सावन के अंतिम सोमवार एवम रक्षाबंधन को लेकर शिव मंदिरों में धूम देखी जा रही है। शिव मंदिरों को सजाया जा रहा है। वहीं लोगों द्वारा भी काफी उत्साह के साथ गंगाजल की खरीदारी कर रहे है। मंदिर प्रशासन सहित वार्ड पार्षद श्री परमेश्वर महतो का भी अपेक्षित सहयोग मिला। इस दौरान लगभग 98 पीस गंगाजल की बोतल को बिक्री की गई।
इस मौके पर प्रधान डाक घर के डाकपाल अमलेश कुमार, जन संपर्क निरक्षक मिथलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, पंकज कुमार, राजू सिंह सहित कई डाक डाककर्मी गंगाजल आपूर्ति सहित वितरण में मौजूद रहे।

Other Important News