खबरें टी वी – विशेष अभियान में अवैध अग्नेयास्त्र / चोरी का मोटर साईकिल एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों से अभियुक्तों की गिरफतारी…….. जानिए पूरी खबर
विशेष अभियान में अवैध अग्नेयास्त्र / चोरी का मोटर साईकिल एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों से अभियुक्तों की गिरफतारी …
बिहार थाना
खबरें टी वी – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – दिनांक- 26.05.22 को थानाक्षेत्र में वाहन चेकिंग के कम में व्यवहार न्यायालय के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति को एक मोटर साईकिल पर सवार होकर भागने के कम में हिरासत में लेकर पूछताछ के क्रम में अपना नाम कन्हैया शर्मा एवं कुमार बाल्मिकी प्रीतम उर्फ पप्पू बताया तथा उनके पास से बरामद मोटर साईकिल के संबंध में सत्यापन के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि यह मोटर साईकिल रामनवमी जुलूस के दिन अस्पताल मोड के पास से चोरी हुयी है , जिसके संबंध में लहेरी थाना कांड संख्या – 177/22 दिनांक 11.04.22 धारा -379 भा ० द ० वि ० अज्ञात के विरूद्ध दर्ज हुआ है । पकडाये दोनों व्यक्तियों से गहराई से पूछताछ के कम में यह स्पष्ट हुआ कि इनलोगों का मोटर साईकिल चोरी करने का एक गिरोह है , जो कि चोरी के मोटर साईकिल को जमुई जिला के लोगों को बेचते है अग्रिम अनुसंधान में पुलिस टीम बनाकर जमुई जिला बल के पुलिस के सहयोग से छापामारी की गयी तो अन्य दो अभियुक्त जयहिन्द कुमार एवं राणा रणधीर कुमार दोनों थाना- चन्द्रदीप जिला – जमुई को गिरफतार किया गया एवं जमुई जिला के विभिन्न स्थानों से अन्य चोरी की सात मोटर साईकिल को विधिवत् बरामद किया गया है , जिसके संबंध में नालंदा एवं पटना जिला एवं अन्य स्थानों में चोरी की प्राथमिकी दर्ज है । गिरफतार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पाया गया है । येलोग पूर्व में वाहन चोरी के कांडों में आरोप पत्रित रहे है । चोरी की मोटर साईकिल के बरामदगी के संबंध में अलग से बिहार थाना कांड संख्या -380 / 22 दिनांक -26.05.22 धारा -379 / 413 / 34 भा ० द ० वि ० दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है ।
गिरफतारी : 1. कन्हैया शर्मा पिता- विजय शर्मा सा ० दयानगर नूरसराय थाना- नूरसराय जिला – नालंदा । 2. कुमार बाल्मिकी प्रीतम उर्फ पप्पू उर्फ संजीव पे ० स्व ० चन्देश्वर प्रसाद सा०- मेहदी बिघा थाना – चण्डी जिला – नालंदा । 3. जयहिन्द कुमार पे ० – गुरूदेव स्वामी ग्राम सोनखर थाना- चन्द्रदीप जिला – जमुई । 4. राणा रणधीर कुमार पे ० – रामेश्वर यादव सा ० – हैदरा थाना- चन्द्रदीप जिला – जमुई ।
1. बीआर 21 एल 6079 ( राजगीर थाना क्षेत्र से चोरी गये )
2. बीआर 21 एल 3044 बिहार थाना कांड संख्या – 132 / 21 दिनांक -18 . 02.21 धारा 379 भा ० द ० वि ० )
3. बीआर 21 आर 5794 – स्पलैण्डर ( बिहार थाना कांड संख्या -374 / 22 दिनांक 23.05.22 धारा -379 भा ० द ० वि ० )
4. बीआर 01 सीयू 8188 ( कदमकुओं , राजेन्द्रनगर पटना से दिनांक 15.03 . 22 को चोरी हुआ )
5. ग्लेमर जिसका इंजन चेचिस नम्बर मिटाया हुआ
6. बीआर 2 एजे 1577- जॉच किया जा रहा है ।
7. बीआर 21 टी 6917 ( बिहार थाना कांड संख्या – 320 / 22 दिनांक- 06 . 05.22 धारा 379 भा 0 द 0 वि 0 )
8. बीआर 21 वाई 4803 ( लहेरी थाना कांड संख्या – 177 / 22 दिनांक- 11 . 04.22 धारा 379 भा 0 द 0 वि 0 )
9. मोबाईल सेट- 04
बिहार थानाः
बिहार थाना कांड संख्या – 755 / 21 दिनांक- 09.11.21 धारा -457 / 380 भा ० द ० वि ० के अनुसंधान के क्रम में गिरफतार अप्राथमिकी अभियुक्त मो ० शमशाद मोहल्ला चैनपुरा बिहार की गिरफतारी पश्चात् उन्होने इस चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये अन्य अभियुक्तों के बारे में बताया जिसके आधार पर अग्रिम छापामारी की गयी जिसमें चोरी गये बर्तन इत्यादि को अभियुक्त भोला यादव के घर से बरामद किया गया एवं मुरौराडीह स्थित भोला यादव के घर में तालाशी के कम में उसके घर में रखे एक बक्सा से चोरी किये गये बर्तन के साथ – साथ एक देशी कारबाईन भी बरामद हुआ है । अनुसंधान के कम में भोला यादव को गिरफतार किया गया है तथा इस संबंध में अलग से बिहार थाना कांड संख्या – 382 / 22 दिनांक- 26.05.22 धारा 414 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है ।
गिरफतारी : 1. मो ० शमशाद पे०- मो ० इस्लाम सा ० चैनपुरा थाना- बिहार जिला – नालंदा । 2. भोला यादव पे ० स्व 0 रामकिशुन यादव सा o- मुरौराडीह थाना- बिहार ।
बरामदगी : 1. एक देशी कारबाईन 2. बिहार थाना कांड संख्या – 755 / 21 में चोरी गये पीतल का बना दो थाली , एक पीतल का बना छोटा थाली , एक पीतल का लोटा ।
बिहार थाना
दिनांक- 26.05.22 को सन्नी कुमार पिता- सुभाष सिंह सा ० – नारायणपुर जिला – भागलपुर वर्तमान पता गौसनगर थाना – सरमेरा के द्वारा बिहार थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी , जिसमें उन्होंने यह उल्लेख किया कि उनके दोस्त करण कुमार और ड्राईवर नीतिश कुमार को एतवारी बाजार से चार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है , जिसके संबंध में विधिवत् प्राथमिकी बिहार थाना कांड संख्या – 381 / 22 दिनांक 26.05.22 धारा 364 / 34 भा ० द ० वि ० के अंतर्गत चार अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया । 2/3 भागने की दिशा में कार्रवाई करते हुये दीपनगर थाना के पुलिस के सहयोग से दोनों अपहृत करण कुमार एवं ड्राईवर नीतिश कुमार को उसके बेलोरो गाड़ी के साथ विधिवत् बरामद किया गया तथा एक अभियुक्त को मौके वारदात से हिरासत में लिया गया तथा एक अवैध देशी पिस्तौल की भी बरामदगी हुयी जिसके संबंध में अलग से दीपनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है । घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु पुलिस के द्वारा कार्रवाई किया जा रहा है । पुलिस के त्वरित कार्रवाई से अपहृत की जान बच गयी नहीं तो उनकी जान भी जा सकती थी ।
मानपुर थाना
दिनांक 25.05.22 को थानाध्यक्ष मानपुर को सूचना मिली कि दरियापुर पुल के पास ग्राम- तेतरावों के बिक्की कुमार के द्वारा दरियापुर गाँव के गुडडू यादव को कुदाल से मारकर जख्मी कर दिया गया है एवं इस घटना में अवैध हथियार से फायरिंग किये जाने की बात भी प्रकाश में आने पर मानपुर थाना के पुलिस के द्वारा तत्तक्षण कार्रवाई करते हुये विक्की यादव को खोजबिन करते हुये उसके घर पर पहुॅचे तो वह अपने घर से अनुपस्थित पाये गये एवं उसके घर ग्राम – तेतरावाँ में तालाशी ली गयी तो घर में रखे स्टील के आलमीरा के उपरी तहखाना में छुपाकर रखा हुआ एक देशी कटटा एवं एक देशी सिक्सर तथा 8 एमएम का कुल 6 जिंदा गोली बरामद हुआ जिसके संबंध में अभियुक्त विक्की यादव पे०- सुरेन्द्र यादव सा ० – तेतरावा थाना- मानपुर जिला – नालंदा के विरुद्ध मानपुर थाना कांड संख्या – 125 / 22 दिनांक 25.05.22 धारा- 25 ( 1 – बी ) ए / 26 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
बरामदगी : 1. एक देशी पिस्तौल 2. एक देशी सिक्सर । 3. कुल- 06 जिंदा गोली ।
अस्थावॉ थानाः
दिनांक- 26.05.22 को थानाध्यक्ष अस्थावॉ तथा एएलटीएफ के टीम के साथ बिहारीबिघा सुन्दरगढ गाँव में राजबल्लभ पासवान के घर पर शराब की सूचना पर विधिवत् छापामारी के क्रम में राजबल्लभ पासवान पे ० स्व ० लालकेश्वर पासवान सा ० – बिहारीबिघा थाना अस्थावा जिला – नालंदा के घर से शराब की बरामदगी नहीं हुयी , परंतु तालाशी के क्रम में घर के पूरब स्थित कमरा में चौकी के नीचे छिपाकर रखा एक प्लास्टिक के झोला से एक देशी पिस्तौल को विधिवत् बरामद कर अभियुक्त राजबल्लभ पासवान के विरूद्ध अस्थावों थाना कांड संख्या -151 / 22 दिनांक 26.05.22 धारा- 25 ( 1 – बी ) ए / 26 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा मौके वारदात से अभियुक्त राजबल्लभ पासवान को गिरफतार किया गया है ।