October 19, 2024

#bihar: द फिजियो आर्ट ने 500 से अधिक मरीजों का किया निःशुल्क इलाज..जानिए

 

 

 

 

 

 

 

द फिजियो आर्ट ने 500 से अधिक मरीजों का किया निःशुल्क इलाज..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : समाज में लोगो को स्वस्थ अथवा निरोग बनाने के कोशिश में जुटी द फिजियो आर्ट की टीम ने दिनांक 14 मई 2024 को गंगापुर , मधुबनी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में हड्डियों के दर्द , नसों की समस्या , कमर दर्द , मांशपेशियों की शिकायत जैसी समस्या का निदान किया । महिला संबंधी जानकारी के साथ निःशुल्क सैनिटरी पैड के वितरण भी किए गए। इस कार्यक्रम को मनपूर्णी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक अनुभित जी ने संचालित किया। द फिजियो आर्ट ने जरूरी दवा , खून जांच , विशेषज्ञों से निःशुल्क परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई । लिव द एक्चुअल लाइफ का संदेश देते हुए द फिजियो आर्ट के को – फाउंडर ऋतिक मिश्रा ने कहा की हड्डियों अथवा नसों की समस्या के लिए पेनकिलर के प्रयोग से परहेज करना चाहिए , क्यों की कुछ समय के लिए इसके प्रयोग से दर्द से निजात मिल जाएगी परन्तु ये हमारे शारीरिक अंगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पेनकिलर के साइड इफेक्ट्स होते है। शारीरिक समस्या जैसे रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट , पुराने समय से जोड़ों के दर्द , मांशपेशियों की ऐंठन इत्यादि को एडवांस फिजियोथेरेपी तकनीक जैसे आईएसटीईएम, कपिंग थेरेपी, नीडलिंग, थेराबैंड, स्विस बॉल, मैनुअल थेरेपी का उपयोग कर बेहतर किया जा सकता है इसी तरह से मरीजों को शिविर में सही सलाह दी गई। विकास राज और गौतम कुमार ने मरीजों का पंजीकरण कर उन्हे दवाई की सही जानकारी दी। जीनत और मलीहा आफरीन द्वारा डाइट काउंसिलिंग सह अच्छे जीवनशैली के निर्देश दिए गए। दीपक कुमार और सलोनी कुमारी ने हिट स्ट्रोक से बचने की सलाह दी जिससे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो सके। इस समूह के अंतर्गत बिहार के प्रत्येक जिले में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने की योजना बनाई गई है ।

 

 

Other Important News