#nalanda: डबल इंजन की सरकार में सूबे में विकास की गति दूगनी श्रवण… जानिए
डबल इंजन की सरकार में सूबे में विकास की गति दूगनी श्रवण…
नूरसराय में पाँच योजना में 32 लाख 51 हजार की योजना का किया उदघाटन और शिलान्यास…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की आज मौसम का मिजाज बदल रहा है उसे सुधारने की जरूरत है उसके लिए हमलोग को पेड़ लगाने की जरूरत है जलवायु परिवर्तन से आज पूरी दुनिया परेशान है जलवायु परिवर्तन के कारण आज कही सुखाड़ तो कही दहाड़ बहुत अधिक गर्मी तो कही बहुत अधिक ठंड हो रहा है ये बाते मंत्री श्री कुमार नूरसराय में 32 लाख 51 हजार की लागत से पाँच योजना के उदघाटन शिलान्यास के दौरान कह रहे थे उन्होंने तेजा बिगहा में 6लाख की लागत से पी सी सी दलाई दहपर में 7लाख 20 हजार की लागत से जीम का उदघाटन 6 लाख की लागत से जगदीशपुर तियारी स्कूल में पुस्तकालय का शिलान्यास मथुरापुर गाँव मे 6 लाख 20 हजार की लागत से पी सी ढलाई की शिलान्यास किया वही उन्होंने कहा कि आज सूबे के गाँव शहर से सुंदर बन रहा है किसानों के लिए बिजली की मुक्कमल व्यवस्था की गई है जिससे सिचाई की बेहतर व्यवस्था हुई है जिससे किसानों को सहूलियत हुआ है बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है उसका अनुकरण अब दूसरे राज्य में हो रहा है ये सब सम्भव हुआ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत का कारण वही इस अवसर पर विधानपार्षद व सचेतक रीना यादव ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है महिलायों के लिए कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है पंचायत व नगर चुनाव में महिला आरक्षण के कारण आज पंचायत में महिला मुखिया प्रमुख जिलापरिषद बन के आ रही है ये सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के कारण हुआ हैइस अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी बी डी ओ जियाउल हक मुखिया संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मुखिया जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय देव प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रामदेव पासवान पूर्व प्रमुख राकेश कुमार पूर्व मुखिया शैलेन्द्र गराई विक्की कुमार शंकर कुमार तन्नू सिंह डॉ रमाकांत कुमार शिक्षक उदय कुमार मनोज कुमार उपेंद्र सिंह धर्मवीर कुमार सिक्कू मुखिया