December 4, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह द्वारा गंगा उदवह योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन का स्थलीय निरीक्षण… जानिए पूरी खबर

जिला पदाधिकारी नालंदा द्वारा गंगा उदवह योजना के तहत चल रही कार्यों का स्थलीय निरीक्षण.

 

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट –  नालंदा के जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा गंगा उदवह योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन का स्थलीय निरीक्षण ग्राम भदवा में किया गया।

 

पाईप लाईन कार्य कर रही एजेंसी के अधिकारी/अभियंता भी वहां मौजूद थे।जिला पदाधिकारी ने पाईप लाईन बिछाने की गति की जानकारी ली तथा आवश्यक निदेश देते हुए इसे शीघ्र पूरा करने को कहा।उन्होंने पाइप डालने में आ रही किसी प्रकार की अड़चनों के बारे में भी पूछा। सरमेरा से आगे पटना जिला क्षेत्र में चल रही कार्यों की गति की भी जानकारी ली गई।

 

एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि मार्च तक गंगा जल की आपूर्ति होनी शुरू हो जाएगी।