October 18, 2024

ख़बरें टी वी : सैनिक स्कूल नालंदा में नवनिर्मित स्टेडियम उदघाटन होगा 30 जून को, सैनिक स्कूल के साथ नालंदा जिले के युवा खिलाड़ी होंगे लाभान्वित ..जानिए पूरी ख़बर

 

 

 

 

सैनिक स्कूल नालंदा में नवनिर्मित स्टेडियम उदघाटन होगा 30 जून को,
सैनिक स्कूल के साथ नालंदा जिले के युवा खिलाड़ी होंगे लाभान्वित ..

नवादा जिले के पूर्व ओलंपियन शिवो मेवालाल के नाम पर स्टेडियम का रखा गया नाम…

सैनिक स्कूल (मध्य-क्षेत्र) फुटबाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 –  नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में नवनिर्मित शिवो मेवालाल खेल परिसर (स्टेडियम) का उदघाटन आगामी 30 जून 2023 को पटना मंडल के कमिश्नर श्री कुमार रवि (आई० ए० एस०) सचिव भवन निर्माण निगम सह प्रबंध निदेशक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कर कमलों से किया जायेगा
सैनिक स्कूल नालंदा सहित नालंदा जिले के अन्य विद्यालयों एवं युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल परिसर में मुख्यमंत्री खेल योजना के अंतर्गत लगभग रु०1.14 करोड़ की लागत से युवा कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा खेल परिसर (स्टेडियम) का निर्माण किया गया है | इस स्टेडियम का नाम नवादा जिले में जन्मे प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी श्री शिवो मेवालाल के नाम पर रखा गया है | ज्ञात हो कि श्री शिवो मेवालाल का जन्म 1 जुलाई 1926 में गया जिले (वर्तमान में नवादा) के दौलतपुर गाँव में हुआ था | आप ने सन 1948 में ग्रीष्म कालीन ओलम्पिक लन्दन एवं 1951 में एशियन खेल नई दिल्ली सहित अनेक अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था | फुटबाल में सुप्रसिद्ध बाईसाइकिल किक एवं रबोना किक के जन्मदाता के रूप में इन्हें जाना जाता है तथा इन्होने अपने खिलाड़ी जीवनकाल में 32 हैट्रिक सहित कुल 1032 गोल स्कोर किया है |
इस अवसर पर एक सप्ताह चलने वाली सैनिक स्कूल (मध्य-क्षेत्र) फुटबाल प्रतियोगिता का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा किया जायेगा | उक्त प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के पाँच राज्यों में स्थित सात सैनिक स्कूल क्रमश: बिहार के नालंदा, गोपालगंज, झारखंड के तिलेया, मध्य-प्रदेश के रीवा , छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एवं उड़ीसा से भुवनेश्वर एवं संबलपुर के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के कुल 208 प्रतिभागी अपने-अपने विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करेंगे | इस सात दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन 7 जुलाई को किया जायेगा |