• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: लोकतंत्र की हत्या अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी :- नरेश प्रसाद अकेला

Bykhabretv-raj

Aug 30, 2025

 

 

 

लोकतंत्र की हत्या अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी :- नरेश प्रसाद अकेला

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदाकत आश्रम पटना के कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के गुंडो द्वारा बीते दिनों जानलेवा हमला किया गया जिससे हमारे कई कांग्रेसी कर्मी बुरी तरह घायल हो गए और कई के सर फट गए इस हमले ने बिहार सरकार की पोल खोल कर रखी सुशासन की सरकार कहलाने वाली एनडीए का चाल चरित्र उजागर हो गया एक और जहां हमारे जननायक नेता राहुल गांधी जनता के अधिकार की रक्षा के लिए पूरे बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं वही हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी उनके साथ दलित एवं पिछड़ों के अधिकार की रक्षा के लिए साथ में चल रहे हैं उनकी अनुपस्थिति में इस तरह का हमला करना लोकतंत्र का है आज उसी को लेकर नालंदा के जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसियों ने हाथ में झंडा लेकर गांधीवादी तरीके से जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से निकलकर अस्पताल चौक पहुंचकर नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि यह देश गांधी के विचारधारा की देश यह देश अंबेडकर की नीतियों का देश है यह देश स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी की बलिदान का देश है जिसने अपनी शहादत देखकर भी देश की सर झुकाने नहीं दिया और नहीं फिर का प्रस्ताव से कोई समझौता की आज पुनः लोकतंत्र खतरे में पड़ा है और हमारी पार्टी इस जिले में गांधीवादी विचारधारा के सहारे गांव गांव जाकर इस जगहन हमले का बारे में बताने का काम करेगी और आने वाले दिनों में लोकतंत्र को बचाने के लिए एनडीए को उखाड़ फेंक कर महागठबंधन की सरकार बनेगी यह तय हो गया इस अवसर पर मोहम्मद हैदर आलम राजीव कुमार मुन्ना सरफराज मलिक नंदू पासवान दिलीप कुमार पासवान संजय पासवान अजीत कुमार श्याम देव राजवंशी मुन्नी राजवंशी संजू पांडे मंजू देवी असगर भारती नवीन कुमार कृष्ण दास रमेश कुमार अखिलेश्वर प्रसाद कुशवाहा मोजर सिंह इंजीनियर टीपू आमिर अरशद डॉ अभिषेक कुमार सुनील कुमार सिन्हा डॉक्टर अवधेश प्रसाद जगदेव रविदास रोहित रंजन अनिल पाल मोहम्मद आजाद रणधीर रंजन मंटू हरिहरनाथ अनिल चंद्रवंशी संजय कुमार आदि ने भी एक स्वर से भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई घटनाओं को कड़ी निंदा की है तथा नरेश प्रसाद अकेला के नेतृत्व में लोकतांत्रिक तरीके से राहुल गांधी की नीतियों के सहारे जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है यह यात्रा राजेंद्र आश्रम से अस्पताल चौक जाने के क्रम में गगनचुंबी नारे इंदिरा गांधी अमर रहे स्वर्गीय राजीव गांधी अमर रहे जननायक राहुल गांधी जिंदाबाद प्रियंका गांधी जिंदाबाद सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारों से गुंजमान हो उठा वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी हाय हाय नीतीश कुमार मुर्दाबाद उत्तरी पा रहा है के नारों से पूरा शहर कांग्रेस कर्मियों की उपस्थिति देखने को मिला सभी कांग्रेसियों के हाथ में कांग्रेस पार्टी की गगनचुंबी झंडा भी नजर आया जिससे आम जनमानस का भी व्यापक समर्थन मिला है।