ख़बरें टी वी : नगर परिषद के प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी के तानाशाही रवैया के खिलाफ होगा आंदोलन… जानिए पूरी ख़बर
नगर परिषद के प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी के तानाशाही रवैया के खिलाफ होगा आंदोलन…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : (राजगीर) बीते दिन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रशिक्षु आईएएस अनिल बक्स के निर्देशन में अंचलाधिकारी राजगीर व डीसीएलआर के द्वारा कबीर चौरा मठ में नवनिर्मित शौचालय व चहारदीवारी को बिना किसी सूचना की तोड़े जाने के विरोध में कबीर चौरा मठ में समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों ,जनप्रतिनिधियों एवं साधु संतों की एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता महंत वाले दास ने की। मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व विधान पार्षद रामचंद्र पूर्वे ने तोड़े गए शौचालय को अवलोकन करते हुए कहा कि राजगीर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है यहां सभी धर्मों का समागम का केंद्र है कबीर चौरा मठ लगभग 200 वर्षों से अधिक समय से कायम है। पूरे देश के कबीर पंथ के साधु संत आते हैं शौचालय नहीं रहने के कारण वृद्ध साधु-संतों व कबीर पंथियों को शौच करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।यह कबीर मठ धार्मिक न्यास बोर्ड से भी निबंधित है बावजूद प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर शौचालय व चहारदीवारी को बिना किसी सूचना को नष्ट कर दिया है जो काफी निंदनीय दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि इस मामला को मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे । कबीर पंथ के साधु-संतों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा । मौके पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि राजगीर में जैन मंदिर ,गुरुद्वारा, श्री राम जानकी मंदिर, मखदूम कुंड से लेकर सभी धर्म का मठ मंदिर है बावजूद सिर्फ कबीर पंथ वालों को ही तंग- तवाह किया जाता है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठकोपरांत सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं साधु-संतों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा कि अगर 20 मार्च तक नगर परिषद प्रशासन के द्वारा तोड़े गए शौचालय को नहीं बनाया गया , तो 21 मार्च को नगर परिषद के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया जाएगा ।
जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर डॉ भीमराव संघर्ष मंच के अध्यक्ष अनिल पासवान, जिला परिषद सदस्य नूतन पासवान , जदयू नेत्री अनीता गहलोत ,पूर्व जिला परिषद सदस्य सत्येंद्र पासवान,राजद नेता हामिद अंसारी राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष हुमायूं अख्तर, वार्ड पार्षद सरवन यादव, मुन्ना पासवान, रामप्रीत चौहान, रामप्रवेश पासवान, रामप्रीत दास ,डॉ महेश गहलोत, महंत बलराम दास, रामदेव चौधरी, अर्जुन दास, विजय दास, जमुना पासवान, संजय कुमार, सुबोध रविदास ,उमेश पासवान, मुन्ना कुमार, नगीना कुमार ,पवन कुमार, राजीव कुमार, संतोष दास, मोहन साव, केशव दास, दीपक कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।