November 24, 2024

ख़बरें टी वी :मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत संचालित संबल योजना के तहत बैटरी चालित ट्राइ साईकल वितरण से संबंधित स्क्रीनिंग समिति के वैठक …. जानिए पूरी ख़बर

 

 

आज जिला पदाधिकारी नालन्दा शशांक शुभंकर द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत संचालित संबल योजना के तहत बैटरी चालित ट्राइ साईकल वितरण से संबंधित स्क्रीनिंग समिति के वैठक की अध्यक्षता की गई….

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : सत्यम की रिपोर्ट : ऑनलाइन कुल *456* आवेदन प्राप्त हुए थे जिसकी जांच प्रखंडों से कराई गई थी। प्रखंडों से जांचोपरांत कुल *130* आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कुल *107* आवेदन स्वीकृत किये गए तथा *23* आवेदन अस्वीकृत किये गए।शेष *326* आवेदन जांच हेतु प्रखंडों में लंबित पाए गए।
जिला पदाधिकारी ने उन सभी प्रखंडों से स्पस्टीकरण पूछने का निदेश दिया जहाँ से कोई आवेदन जांच कर नहीं आया है।
बताते चलें कि उक्त लाभ हेतु दिव्यांगों की प्रतिशतता न्यूनतम 60 प्रतिशत निर्धारित है।अधिकतम आय की सीमा 2 लाख प्रति वर्ष तथा आयु 18 वर्ष से अधिक निर्धारित है।
स्क्रीनिंग समिति से अनुमोदन पश्चात इसे बिभाग को भेजा जा रहा है।एलिम्को कानपुर से मंगाकर वाहन वितरित की जाएगा।

Other Important News