November 24, 2024

खबरें टी वी – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा जिला परिषद की बैठक जिला कार्यालय राहुल भवन बड़ी पहाड़ी पर कॉमरेड मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न….

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा जिला परिषद की बैठक जिला कार्यालय राहुल भवन बड़ी पहाड़ी पर कॉमरेड मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई , 27 सितंबर को भारत बंद है के नारे के साथ बैठक प्रारंभ की गई बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडे ने भी भाग लिया
बैठक में कॉमरेड बी एन मिश्रा सदस्य राष्ट्रीय परिषद संगठन सचिव सीपीआई बिहार ने भी भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने बताया कि दुनिया के इतिहास में किसानों का जो हिंदुस्तान में आंदोलन चल रहा है यह ऐतिहासिक आंदोलन है इतना लंबा आंदोलन आज तक कहीं नहीं चला उन्होंने बताया कि आज पूरे देश के अंदर अराजकता का माहौल है ।

संविधान को बदलने की साजिश की जा रही है ट्रेड यूनियन के अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है आगनबाडी जीव का समूह एवं रसोइयों के जीवन आपन आपन भत्ता लाइक भी वेतन नहीं है बेरोजगारी चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार अपराध लूट बलात्कार हत्या पर कोई अंकुश ना बिहार सरकार ने केंद्र सरकार लगा रही हो आर एस एस के एजेंडे को लागू कर रही है और पूरे देश के अंदर जो राष्ट्रीय संपत्ति जो लाभकारी स्टेज में था उसको बेच करके अडानी अंबानी जैसे लोगों को मजबूत करने का काम यह सरकार कररही है तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने बतलाया लड़ाई ना केवल किसानों के जो 27 सितंबर को भारत बंद का नारा दिया गया है ।

इसमें हिंदुस्तान के तमाम जन संगठन चाहे वह किसानों का हो मजदूरों का हो ट्रेड यूनियनों ने इसका समर्थन किया है राजनीतिक दल चाहे कांग्रेस हो चाहे राज द तमाम दलों ने 27 तारीख के आंदोलन भारत बंद का समर्थन दिया है ऐतिहासिक परिस्थिति में नालंदा के अंदर है आज नालंदा के अंदर भारत बंद को सफल बनाने की जिम्मेदारी आप लोगों को पर है बैठक को बिहार राज्य सीपीआई के संगठन सचिव बीएन मिश्रा ने भी संबोधित किया और उन्होंने बतलाया कि संगठन को मजबूत और धारदार बनाने से ही हम जनता के तमाम लड़ाई को जीत सकते हैं उन्होंने यह भी बताया कि अभी पंचायत चुनाव का समय है और इसमें जितना ज्यादा से ज्यादा संभव हो सके तमाम सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारिए और वैसे उम्मीदवारों को समर्थन कीजिए जो जनता के तमाम सवालों को लेकर उनके साथ खड़ा हो सभा को राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अर्जुन प्रसाद सिंह , जिला सचिव रामनरेश प्रसाद सिंह , बीकेएम यूके जिला सचिव राज किशोर प्रसाद, राज्य परिषद के सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन , सीपीआई के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव सिंह, मजदूरों के प्रिय नेता विष्णुदेव पासवान, महेश्वरी सिंह, राजेंद्र पंडित, रामनरेश पंडित , अनिल कुमार यादव, दिगंबर वकील , हिमांशु अनिल , अनिल प्रसाद, बिहार सेक्रेटरी शांति देवी, किसानों के प्रिय नेता सकलदेव प्रसाद यादव आदि तमाम जिला परिषद के साथियों ने संबोधित किया, तथा एक साथ बिहार शरीफ को पूर्णता बंद करने का संकल्प लिया साथ ही साथ जो साथी प्रखंडों में करना चाहते हैं .

उनका निर्णय उन पर छोड़ दिया गया ऐसा निर्णय लिया गया है कि बिहार शरीफ के अंदर हजारों लोग जमीन पर सड़क पर उतरेंगे और बिहार बंद को नालंदा बंद को भारत बंद को पूर्णता सफल बनाने का काम करेंगे. ताकि यह अंधी और बहरी सरकार किसानों के हितों के खिलाफ जो कानून लाया है, उसको मजबूरन वापस लेना पड़े, 26 तारीख को शहर में तमाम जगह नुक्कड़ सभा एवं शाम को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। आंदोलन को अस्पताल चौराहा भराव पर गुरु सहाय लाल मोड़ एवं बाईपास के निकट चिन्हित किया गया है ।

 

Other Important News