November 24, 2024

खबरें टी वी – अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा की बैठक अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यालय में…..

Khabre Tv – 9334598481अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा की बैठक अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यालय में गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई

9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर पूरे बिहार राज्य में तमाम कलेक्ट्री पर किसानों का आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन के तहत नालंदा जिला अधिकारी के समक्ष नालंदा के किसानों द्वारा रोष पूर्ण प्रदर्शन
तीनों काला कृषि कानून वापस लो

अडानी अंबानी खेती छोड़ो
साम्राज वादियों भारत छोड़ो
एमएसपी को कानूनी दर्जा दो
के नारों के तहत 9 अगस्त के दिन प्रदर्शन का व्यापक तैयारी पर विचार विमर्श किया गया बैठक को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि हमारा आंदोलन अस्पताल चौराहा पर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन होगा किसान चाहते हैं कि यह कानून हमारे हित में नहीं है तो फिर यह अदानी अंबानी के लिए क्योंकानून बना रहे हैं जिसे देश के किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे हम इसे लागू होने नहीं देंगे अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन ने बताया कि

आजादी की लड़ाई के बाद या देश का पहला ऐसा किसानों का आंदोलन है जो पूरे विश्व में चर्चित है दुनिया के 74 मुल्कों ने किसानों के इस आंदोलन का समर्थन किया है उन्होंने बताया कि दिल्ली के चारों तरफ जो लगातार 7 महीने से आंदोलन चल रहा है उसमें 600 से ऊपर किसानों ने अपनी शहादत दे दी है लेकिन देश का प्रधानमंत्री मोदी किसानों से बातचीत करने के लिए भी तैयार नहीं हैदेश के अंदर भी आए दिन रोज किसानों का धरना प्रदर्शन होते रहा किसान महा सभा के महासचिव पाल बिहारी लाल ने बताया कि लड़ाई किसानों के अस्तित्व की लड़ाई है किसानों से जमीन को बेदखली की लड़ाई है हमारा यह आंदोलन 9 अगस्त को जिला केंद्र के अलावे हिलसा और इस्लामपुर में भी होगाबैठक को संबोधित करते हुए मोहम्मद जाहिद अंसारी ने बताया कि आज तक हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं हुआ इन्होंने देश के प्रमुख लाभकारी राष्ट्रीय परिसंपत्तियों को बेच दिया अब खेती को भी हिंदुस्तान के किसानों से छीन कर अदानी अंबानी को देना चाहते हैं जिसे हम देशवासी किसान जीते जी नहीं होने देंगे किसान नेता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 9 अगस्त को सैकड़ों की संख्या में हमरा प्रदर्शन जुझारू होगा तथा कलेक्टर के माध्यम से हम प्रधानमंत्री देश की केंद्र सरकार को वार्निंग देना चाह रहे हैं बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने बताया कि दिल्ली के अंदर संसद के समानांतर किसानों का सं सद चल रहा है जिसमें दर्जनों प्रस्ताव पारित किए गए हैं इस संसद में जो कार्यक्रम किसानों द्वारा चलाया जा रहा है उसमें देश के उच्च कोटि के विद्वान और अर्थशास्त्री भी भाग ले रहे हैं प्रश्नोत्तर काल भी चलाया जा रहा है बैठक को किसान नेता महेश्वरी सिंह महेंद्र प्रसाद बालेश्वर प्रसाद उमेश चक्रवर्ती आदि नेताओं ने भी संबोधित किया किसान नेताओं ने बताया कि केंद्र की मोदी की सरकार लगातार किसानों गरीबों खेत मजदूरों पर हमले कर रहे हैं इन्होंने बिजली बिल देशवासियों के खिलाफ लाया है इसने मजदूर विरोधी बिल भी लाया उसमें काम का घंटा बढ़ाकर मजदूरी भी कम कर दिया इस ने नोटबंदी किया जीएसटी लागू किया उज्जवल योजना लाया 4:30 सौ का गैस सिलेंडर अब 9:30 सौ में मिल रहा है पेट्रोल डीजल का कीमत एक सौ के ऊपर और सरसों का तेल 200 के ऊपर चारों तरफ हाहाकार महंगाई के मार से आम जनता की कमर टूट चुकी हैलेकिन यह सिर्फ हिंदुस्तान पाकिस्तान हिंदू मुसलमान करके देश की जनता को गुमराह करके शासन चलाना चाह रहा है इसने गोधरा कांड करवाया इसने पुलवामा कांड करवाया बंगाल को जीतने के लिए दीदी और दीदी कर के पूरे देश की ताकत को और पैसा को झोंक दिया फिर भी औंधे मुंह गिरा यहप्रमाणित हो चुका है कि हिंदुस्तान की बागडोर गलत हाथों में चला गया है प्रदर्शन का कार्यक्रम 12:00 बजे दिन से अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट प्रारंभ होगा राज किशोर प्रसाद सचिव बीके में नालंदा 990 587 4350

Other Important News