November 21, 2024

#nalanda: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 का अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में कैंप के माध्यम से वितरण किया जाना है… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 का अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में कैंप के माध्यम से वितरण किया जाना है…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: जिला शिक्षा पदाधिकारी ,नालंदा द्वारा सभी प्राचार्य , राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,राज्यकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अल्पसंख्यक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को निर्देश जारी किया गया है , जिसके तहत वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 का अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बिहारशरीफ नालंदा (दीपनगर थाना के पीछे) में कैंप के माध्यम से वितरण किया जाना है।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कुशल युवा कार्यक्रम, स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 का औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र, प्रखंडवार रोस्टर के अनुसार सभी छात्र/ छात्राओं का कैम्प लगाकर जिला निबंधन परामर्श केन्द्र डी०आर०सी०सी० दीपनगर थाना के पीछे वितरण किया जाना है।
उसी क्रम में संबंधित अभ्यर्थियों को कुशल युवा कार्यक्रम, स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित जानकारी प्रदान किया जाएगा। सभी छात्र/छात्रा को उक्त तिथि को अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक एवं एक फोटो की मूल प्रति तथा सभी दस्तावेजों के एक छायाप्रति एवं मोबाईल फोन के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है, ताकि सभी छात्र-छात्राओं को कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ प्रदान किया जा सके।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र पूर्व में ही आपको उपलब्ध करायी जा चुकी है जिसे कैम्प के माध्यम से डी०आर०सी०सी० में ही वितरण किया जाना है। निर्धारित तिथि को यदि विद्यालय के प्राचार्य / प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य / प्रधानाध्यापक अपने विद्यालीय बच्चों के साथ नीचे अंकित प्रखंडवार निर्धारित तिथियों को आयोजित कैम्प में डी०आर०सी०सी०, दीपनगर बिहारशरीफ में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

तिथिवार एवं प्रखंड वार विवरणी निम्नवत है :-
(1) बिहारशरीफ (शहरी क्षेत्र के विद्यालय)
दिनांक – 17.08.2024

(2) बिहारशरीफ (ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय) दिनांक – 20.08.2024

(3) अस्थावॉ, दिनांक – 21.08.2024

(4) सरमेरा एवं बिन्द,
दिनांक- 22.08.2024

(5) रहुई, दिनांक – 23.08.2024

(6) नूरसराय, दिनांक – 24.08.2024

(7) हरनौत, दिनांक- 27.08.2024

(8) राजगीर, दिनांक – 28.08.2024

(9) सिलाव, दिनांक – 29.08.2024

(10) गिरियक, दिनांक – 30.08.2024

(11) कतरीसराय + वेन,
दिनांक – 31.08.2024

(12) करायपरशुराय+परवलपुर,
दिनांक – 02.09.2024

(13) नगरनौसा, दिनांक – 03.09.2024

(14) चण्डी + थरथरी,
दिनांक – 04.09.2024

(15) एकंगरसराय,
दिनांक – 05.09.2024

(16) ईस्लामपुर, दिनांक – 09.09.2024

(17) हिलसा, दिनांक – 10.09.2024